- तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की आवाज हैं जयप्रकाश नारायण, छात्र-नौजवान ने इस बार भाजपा की तानाशाही को मिटाने का लिया है संकल्प: कविता कृष्णन
- बिहार ने तानाशाह भाजपा और जेपी के विचारों से विश्वासघात करने वाले नीतीश कुमार को सबक सिखाने का बना लिया है मन रू संदीप सौरभ

जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण
इसके पूर्व नेताओं ने गांधी मैदान स्थित जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. माल्यार्पण कार्यक्रम का का आयोजन आइसा-इनौस व भाकपा-माले ने संयुक्त रूप से किया था. कविता कृष्णन, संदीप सौरभ, शशि यादव, एनसाईं बाला जी के अलावा इस अवसर पर इनौस के राज्य सचिव सुधीर कुमार, आइसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, आइसा की प्रियंका प्रियदर्शिनी, संतोष आर्या, पूनम कुमारी, यूपी आइसा के नेता शैलेश पासवान, तारिक अनवर, कार्तिक पासवान आदि नेता शामिल हुए. इन नेताओं के अलावा दर्जनों की संख्या में छात्र-युवा नौजवानों ने आज के कार्यक्रम में भाग लिया और आपातकाल के खिलाफ लोकतंत्र की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें