- 11 अक्टूबर को आरा विधानसभा का दौरा करेंगे माले महासचिव
- जयप्रकाश नारायण की 118 वीं जयंती पर तानाशाही मिटाने का छात्र-युवा लेंगे संकल्प
पटना 10 अक्टूबर, बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार हेतु भाकपा-माले की पोलित ब्यूरो सदस्य व देश की चर्चित महिला नेता कविता कृष्णन, आरवाईए के पूर्व राष्ट्रीयम महासचिव ओम प्रसाद और भाकपा-माले के केंद्रीय कार्यालय के सचिव प्रभात कुमार चैधरी आज सुबह पटना पहंुच गए हैं. इन नेताओं के पहले जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष एनसाईंबाला जी और गीता कुमारी पहले ही बिहार पहुंच गए हैं और पालीगंज सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन समर्थिम माले प्रत्याशियों के पक्ष में चल रहे प्रचार अभियान में जुट गए हैं. चुनाव प्रचार अभियान के सिलसिले में माले महासचिव कल दिनांक 11 अक्टूबर को आरा का दौरा करेंगे. आरा में वे आरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित माले उम्मीदवार कयामुद्दीन अंसारी के समर्थन में एक नागरिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. 12 अक्टूबर को वे अरवल का दौरा करेंगे और वहां से महागठबंधन समर्थित माले प्रत्याशी महानंद सिंह के पक्ष में आयोजित नागरिक सम्मेलन में भाग लेंगे. इस बीच, भाकपा-माले, आइसा व इनौस ने आपातकाल के खिलाफ लोकतंत्र की लड़ाई के प्रतीक श्री जयप्रकाश नारायण जी की 118 वीं जयंती पर पूरे बिहार में कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है. जेपी के जन्म दिवस पर नारा दिया गया है - छात्र-युवाओं ने ठाना है, तानाशाही को मिटाना है. पटना में 12 बजे गांधी मैदान स्थित जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा और बिहार विधानसभा चुनाव में तानाशाह भाजपा को खदेड़ बाहर करने का संकल्प लिया जाएगा. पटना के कार्यक्रम में ऐपवा नेता कविता कृष्णन, पालीगंज से महागठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार संदीप सौरभ, दीघा से महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार शशि यादव, जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष व आइसा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष एन साईं बालाजी और अन्य छात्र-युवा नेता भाग लेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें