बिहार : लालू ने नीतीश पर किया टि्वटर हमला, कहा "थक गईल बाड़ऽ…अब आराम करऽ" - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

बिहार : लालू ने नीतीश पर किया टि्वटर हमला, कहा "थक गईल बाड़ऽ…अब आराम करऽ"

lalu-attack-nitish
रांची : बिहार में चुनावी पारे के गरम होने के साथ ही झारखंड की राजधानी स्थित रिम्स के बंगलानुमा कैदखाने में राजद सुप्रीमो लालू यादव अपनी बेचैनी नहीं रोक पा रहे। सशरीर चुनावी दंगल में नहीं शामिल हो पाने की कसक के बीच लालू ने टि्वटर मिसाइल के जरिये नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया। लालू यादव ने अपने ​टि्वटर हैंडल से एक कार्टून जारी किया जिसके साथ उन्होंने लिखा कि—ए नीतीश…थक गईल बाड़ऽ…अब जा…आराम करऽ। लालू ने ट्वीट में ये भी लिखा कि क्या बिहार में हिंद महासागर को भेजा जाए? पंद्रह सालों की नाकामी पर खाली गाल बजाएंगे क्या? नीतीश कुमार! आप थक गए हैं, अब आराम कीजिए।’ लालू के इस ट्वीट को आरजेडी प्रमुखता से जनता के बीच प्रचारित कर रही है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार हताश और निराश हो गए हैं। वो कह रहे हैं कि समुद्र के किनारे उद्योग धंधे लगते हैं तो क्या वह बताएंगे कि पंजाब और हरियाणा में कौन सा समुद्र या महासागर है? विदित हो कि लालू की गैरमौजूदगी में उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव ने राजद के चुनावी मुहिम की कमान संभाल रखी है। लालू चारा घोटाले में सजायाफ्ता होने के बाद रिम्स में इलाज के लिए भर्ती हैं। इधर चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजद की व्याकुलता भी सामने आने लगी है। सभी को लालू यादव की कमी अब अखर रही है क्योंकि पहले फेज की वोटिंग में महज 7 दिन बचे हैं और एनडीए गठबंधन काफी मजबूती से कदम बढ़ाने लगा है। पार्टी के नेता इसके पीछे लालू की गैरमौजूदगी और ​तेजस्वी की अनुभवहीनता को देख रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: