मधुबनी : अंतिम चरण में 2711 मतदान केंद्रो पर 18 लाख 78 हजार 745 मतदाता करेंगे मतदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

मधुबनी : अंतिम चरण में 2711 मतदान केंद्रो पर 18 लाख 78 हजार 745 मतदाता करेंगे मतदान

  • डीएम-एसपी ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर दी कई महत्वपूर्ण जानकरी

madhubani-dm-sp-pc-for-election
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डाॅ. निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के नामांकन प्रारम्भ होने के अवसर पर एक प्रेस काॅन्फ्रेंस का आयोजन जिला सभागार में किया गया। डीएम द्वारा बताया गया कि जिले में तृतीय चरण के अंतर्गत कुल 6 विधान सभा क्षेत्र क्रमशः 31-हरलाखी, 32-बेनीपट्टी, 33-खजौली, 34-बाबूबरही, 35-बिस्फी एवं 40 लौकहा हेतु नामांकन मंगलवार 13 अक्टूबर से प्रारम्भ हो गया। नामांकन की आखरी तीथि 20 अक्टूबर तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है। अंतिम चरण में कुल 2711 मतदान केन्द्रो पर 18 लाख 78 हजार 745 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरूष मतदाताओ की संख्या 9 लाख 82 हजार 061 एवं महिला मतदाताओ की संख्या 8 लाख 96 हजार 573 तथा ट्रास जेन्डर 111 है। वहीं  दिव्यांग मतदाताओ की संख्या 22 हजार 695  है। तृतीय चरण के 6 विधान सभा क्षेत्रो के लिए कुल 231 भेद एवं 332 क्रिटिकल मतदान केन्द्रो को चिन्हित किया गया है। इन 6 विधान सभा क्षेत्र के मतदान के बाद 31-हरलाखी, 32-बनीपट्टी, 33-खजौली, 34-बाबूबरही, 35-बिस्फी का पोल्ड ईभीएम राम कृष्ण काॅलेज मधुबनी में रखा जाएगा तथा 40-लौकहा विधान सभा क्षेत्र का पोल्ड ईभीएम देवनारायण काॅलेज में रखा जाएगा। जिले के सभी 10 विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना दिनांक 10 अक्टूबर को होगी। समाहर्ता जिला द्वारा बताया गया कि जिला के 04 विधान सभा क्षेत्र में 09 अक्टूबर से नामांकन प्रारम्भ है। जिसके  नामांकन की अद्यतन स्थिति से प्रेस एवं मीडिया को अवगत कराया गया। उनके द्वारा बताया गया कि द्वितीय चरण अंतर्गत झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र से 5 अभ्यर्थियों द्वारा अभी तक नामांकन दायर किया गया है। जिसमें भाजपा से नीतीश मिश्रा, सीपीआई से राम नारायण यादव, निर्दलीय अभयकान्त मिश्रा, राकेश कुमार और रालोसपा से विरेन्द्र कुमार चौधरी है। इसी प्रकार 39- फुलपरास विधान सभा से दो निर्दलीय अभ्यार्थी विजय कुमार तथा गुलजार देवी द्वारा नामांकन  दाखिल किया गया। जबकि राजनगर विधान सभा क्षेत्र से शिवशंकर पासवान, समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटी द्वारा नामांकन किया गया है। प्रेसवार्ता में एसपी द्वारा बताया गया कि आदर्श एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु 15 अर्धसैनिक बल की कंपनी को विभिन्न स्थलों पर आवासन किया गया है। जिला पुलिस एवं अर्ध सैनिक बलों द्वारा  संयुक्त रूप से सघन जांच एवं छापेमारी की जा रही है। इस दौरान जिले में वाहन चेकिंग से 20 लाख 20 हजार 80 रूपया जुर्माना के रूप में वसुली की गई। 5143 बाण्ड डाउन की कारवाई की गई है। कुल 36 हजार 383 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है। सीसीए के अंतर्गत 108 प्रस्ताव के विरूद्ध 29 प्रस्ताव पर आदेश पारित किया जा चुका है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामले प्रकाश में आने पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।


कोई टिप्पणी नहीं: