लौकहा/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिले के लौकहा निवासी कमल किशोर शारदा एवं श्रीमती निशा शारदा के पुत्र सिध्दांत शारदा ने राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) में उत्तीर्ण होकर जिले को गौरवान्वित किया है, सिध्दांत ने अखिल भारतीय स्तर के इस इम्तिहान में 631 अंक प्राप्त कर 8207 रैंक प्राप्त किया है. इस सूचना के आते ही लौकहा के लोगों में हर्ष का माहौल है. सिद्धांत बचपन से ही मेधावी छात्र थे, इनकी प्रारंभिक शिक्षा जिले के लौकहा के ही आदर्श बाल विद्या मंदिर से हुई, उच्चतर माध्यमिक की पढाई इन्होने बिड़ला स्कूल, पिलानी (राजस्थान) से उच्च अंकों से प्राप्त किया। सिद्धांत अपने इस सफलता का श्रेय माता पिता के साथ परिवार और गुरुजनों के आशीर्वाद को देते हैं. अपने मामा श्री अमित सोमानी को अपना आदर्श मानने वाले सिध्दांत ने अपनी उपलब्धि पर चर्चा करते हुए बताया कि अध्ययन में पूर्ण समर्पण, आत्मविश्वास, और सकारात्मक सोच के कारण ही उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया। सिध्दांत ने बताया कि उनका लक्ष्य एक कुशल चिकित्सक बन अपने गाँव समाज और देश की सेवा करना है.
शनिवार, 17 अक्टूबर 2020
मधुबनी : लौकहा के सिध्दांत ने NEET इम्तिहान में मधुबनी का बढ़ाया मान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें