द्वितीय चरण के लिए माले के सभी उम्मीदवारों का नामांकन वैध, दूसरे चरण में हैं 6 उम्मीदवारपटना 18 अक्टूबर, माले महासचिव ने ट्वीट कर भाजपा-जदयू पर पलटवार करते हुए कहा है कि बिहार की जनता क्रूर व घमंडी भाजपा-जदयू शासन से पूरी तरह तंग आ चुकी है. बिहार की जनता में इस सरकार के खिलाफ चरम आक्रोश दिख रहा है बिहार अब इस घमंडी सरकार को स्वीकार करने के लिए तनिक भी तैयार नहीं है, वह बदलाव चाहती है. बिहार में राजद-वामपंथ व कांग्रेस का जो गठबंधन बना है, वह एक विश्वसनीय गठबंधन है और बिहार में बदलाव वाहक बनेगा. इस बीच, दूसरे चरण के लिए महागठबंधन समर्थित भाकपा-माले सभी उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं. द्वितीय चरण में भाकपा-माले महागठबंधन के समर्थन से 6 स्थानों पर चुनाव लड़ रही है, इसमें सबसे अधिक सीटें सिवान की है. सिवान की सीटिंग सीट दरौली (सु.) के अलावा जिरादेई, दरौंदा, गोपालगंज की भोरे (सु.), पटना शहर की दीघा सीट और फुलवारी सीटें शामिल हैं. दरौली (सु.) से पार्टी ने एक बार फिर विधायक सत्येदव राम को पार्टी प्रत्याशी बनाया है. वहीं, जिरादेई से इनौस के सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा, दरौंदा से सिवान के लोकप्रिय जननेता अमरनाथ यादव और भोरे से युवा नेता जितेन्द्र पासवान महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. पटना शहर की दीघा सीट से महागठबंधन की ओर से ऐपवा की बिहार राज्य सचिव व आशा आंदोलन की प्रमुख हस्ती शशि यादव उम्मीदवार हैं, तो फुलवारी से खेग्रामस के बिहार राज्य सचिव गोपाल रविदास मैदान में हैं. दीघा विधानसभा में महागठबंधन उम्मीदवार शशि यादव का प्रचार अभियान जोरों पर इस बीच दीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार शशि यादव का प्रचार अभियान जबरदस्त रूप से जोर पकड़ने लगा है और उसे समाज के विभिन्न हिस्सों का व्यापक समर्थन मिल रहा है. आज उन्होंने दीषा विधानसभा के शिवपुरी वार्ड नं 7 एवं महेशनगर में जनसंपर्क अभियान चलाया और पार्टी चुनाव चिन्ह का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया. इसके अलावा खलीलपुर, सबसजपुरा आदि इलाकों में भी उनका जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस मौके पर महागठबंधन की अन्य पार्टियों के नेता-कार्यकर्ता भी साथ रहे.
रविवार, 18 अक्तूबर 2020
महागठबंधन बिहार में बदलाव का बनेगा वाहक : दीपंकर भट्टाचार्य
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें