महागठबंधन के नेताओं ने प्रत्याशी की गिरफ्तारी को गलत बताया और विरोध किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

महागठबंधन के नेताओं ने प्रत्याशी की गिरफ्तारी को गलत बताया और विरोध किया

protest-for-mahagathbandhan-candidate-arrest
औराई. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए औराई विधानसभा सीट से नामांकन करने वाले महागठबंधन प्रत्याशी आफताब आलम को ​पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. औराई के भाकपा माले प्रत्याशी पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का एक पुराना मामला कटरा थाने में दर्ज है. वहीं प्रत्याशी का आरोप है कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है.  माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य मीना तिवारी व जिला सचिव कृष्णमोहन सहित अन्य वाम व महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले की औराई विधानसभा से महागठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी आफताब आलम को आज कलेक्ट्रेट में नामांकन करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.कहा गया कि माले प्रत्याशी आफताब आलम दो महीने पूर्व जनता के सवाल पर दर्जनों लोगों के साथ धरना दिये थे.उनको आरोपी बनाकर केस दर्ज कर लिया गया.यह एक अत्यंत ही सामान्य मुकदमे है जिसमें कामरेड को गिरफ्तार कर लिया गया.उन नेताओं की मांग है कि कॉ. आफताब आलम (औराई विधानसभा, भाकपा-माले के उम्मीदवार) को तुरंत उन्हें जेल भेजने के बदले पुलिस-प्रशासन तुरंत रिहा करे.जनता के लोकप्रिय नेता व महागठबंधन के उम्मीदवार की गिरफ्तारी से जनता में भारी आक्रोश है. चुनाव में उनकी बेवजह गिरफ्तारी भी बड़ा मुद्दा बनेगा.एनडीए को हराने और महागठबंधन को जिताने का जोश अपने प्रिय नेता व उम्मीदवार की  गिरफ्तारी के बाद और बढ़ गया है.बिहार के वोटरों से आग्रह किया गया है कि  जदयू -भाजपा सरकार के मुखिया नीतीश के राज में जारी दमन के खिलाफ भाकपा माले महागठबंधन को विजायी बनाएं. कटरा थाने में दर्ज है केस पुलिस ने बताया कि आफताब आलम पर 20 अगस्त 2020 को कटरा थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था.महागठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी आफताब आलम आज कलेक्ट्रेट में नामांकन करने के लिए पहुंचे थे. नामांकन करने के बाद जैसे ही आफताब बाहर आए, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखाई दिया, लेकिन पुलिस ने किसी की भी नहीं सुनी और आफताब को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर चली गई.  आफताब ने बताया कि एक हत्या के मामले में वे शांतिप्रिय तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके लिए पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. उसी मामले में आज आफताब आलम की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि आफताब का कहना है कि उनके खिलाफ ये राजनीतिक साजिश है. बता दें कि आरजेडी ने अपने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर ये सीट भाकपा माले प्रत्याशी आफताब आलम को दी है.

कोई टिप्पणी नहीं: