बांदा (उप्र), 16 अक्टूबर, उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम बलात्कार की शिकार नौ साल की बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। कानपुर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।जिला अस्पताल के एक चिकित्सक ने शुक्रवार को बताया, "बिसंडा क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम बलात्कार की शिकार हुई नौ साल की बच्ची की हालत अत्यधिक रक्तस्राव होने से नाजुक बनी हुई है। उसे बृहस्पतिवार को बेहतर इलाज के लिए यहां से कानपुर के अस्पताल में भेजा गया था, जहां उसका उपचार चल रहा है।" बिसंडा थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, "आरोपी युवक समशुद्दीन (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है। बांदा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के. सत्यनारायण ने भी घटनास्थल का दौरा किया है और पीड़ित परिवार से बातचीत कर सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं।" गौरतलब है कि जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम नौ साल की बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार किया गया था । पुलिस के मुताबिक "बुधवार को एक महिला अपने घर में बच्ची को अकेले छोड़कर अपनी बुजुर्ग सास के साथ खेतों में घास काटने गयी थी, तभी शाम करीब छह बजे सूना घर पाकर पड़ोसी युवक समसुद्दीन (22) उसकी बच्ची के साथ कथित बलात्कार किया था।"
शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020
बलात्कार की शिकार बच्ची की हालत नाजुक
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें