प्रशासन ने नहीं की भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाहीं सहकारी समिति के सामने धरने पर बैठे किसान लोरासखुर्द पहुंचे एसडीएम कहा कराएंगे जांच
सीहोर। सहकारी सेवा समिति कार्यालय के सामने शुक्रवार को लोरासखुर्द ,पटारियागोयल, कमालपुरखेडी, हुसैनपुरखेडी, गोदी, कुमडाउदा, बनवीरपुरा ,मुंडला के आक्रोशित किसानों ने धरना दिया। सहकारी सेवा समिति में हुए भ्रष्टाचार में लिप्त दोषी कर्मचारियों को सजा नहीं देने को लेकर किसानों ने आक्रोश व्यक्त किया। आष्टा एसडीएम विजय कुमार ने गांव पहुंचकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने दाषियों को सजा देने और खाद वितरण के लिए ईमानदार व्यक्ति की नियुक्ति करने का आश्वासन प्रदर्शनकारी किसानों को दिया। धरना प्रदर्शन में शामिल किसानों का नेतृत्व कर रहे प्रेम पटारिया ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा शुरू की गई कर्जा माफी राशि वितरण में सेवा सहकारी समिति में प्रबंधक एवं स्टॉफ के द्वारा की गई अनियमितताओं की जाँच अबतक शुरू नहीं की गई थी जबकी किसानों के द्वारा सीहेार पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। लेकिन दोषियों पर कार्रवाहीं नहीं की गई। किसानों ने परेशान होकर सेवा सहकारी समिति कार्यालय के सामने धरना दिया। किसानों ने बताया की वर्तमान में खेतों में हकाई जुताई बोनी करने का कार्य करना है लेकिन सोयायटी के डिफाल्टर घोषित कर दिया है खाद बीज नहीं दिया जा रहा है। ग्राम के नरसिंह जनपद सदस्य, जसराज सिंह पटेल, दशरथ सिंह चेयरमैन, राहुल पटारिया, अचल सिंह पूर्व सरपंच, सौदान सिंह, पूरन सिंह खेड़ी, मानसिंह, दुर्गा प्रसाद, जगदीश, अनिल, विक्रम सरपंच मुंडला, सुजान, गुलाब सिंह मेवाडा,जीवन सिंह सहित लोरासखुर्द , पटारियागोयल , कमालपुरखेडी , हुसैनपुरखेडी , गोदी , कुमडाउदा , बनवीरपुरा , मुंडला के किसान धरने में शामिल रहे।सेवादल कांग्रेस के प्रयासों से शमशान में विश्राम शेड का निर्माण प्रारंभ जाटव समाज ने माना आभार
सीहोर। सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले एवं वार्ड 11 के समस्त नागरिकों के द्वारा जाटव समाज के मुरली शमशान घाट मेंं लगातार कई वर्षो से विश्राम टीनशेड निर्माण की मांग की जा रहीं थी शव दाह संस्कार के समय दलित मध्यम वर्ग के लोग धूप बारिश में जमीन पर बैठकर दाह संस्कार करते थे इसकारण उन्हे कई परेशानियारें का सामना करना पड़ता था। पूर्व में भूमि पूजन होने के बाद भी प्रकलन राशि कम होने के कारण निर्माण कार्य नहीं हो सका था श्री खंगराले के द्वारा टीनशेड के लिए 9 लाख 50 हजार रूपये की राशि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमिता जसपाल अरोरा से निरंतर मांंग पर मध्य प्रदेश शासन से टीएस कराकर राशि स्वीकृत कराते हुए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर नपा ठेकेदार प्रेमबंधु शर्मा को कार्य आदेश प्रदानकर ४० वाई २० का टीनशेड निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए स्थल पर क्षेत्रीय पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले, सीएमओ संदीप श्रीवास्तव, सहायक यंत्री रमेश वर्मा, उपयंत्री श्रीमति प्राची गुप्ता के समक्ष लेआउट डालकर कालम खंडेकरते हुए कार्य प्रारंभ कराया गया। उक्त कार्य प्रारंभ कराए जाने पर जाटव समाज अध्यक्ष श्यामलाल महोबिया एवं वार्ड वासियों ने नपाध्यक्ष क्षेत्रीय पार्षद एवं सीएमओ नगर पालिका का आभार व्यक्त किया है।
निकाले गए बेरोजगार हुए तीस दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों को मिली नगर पालिका परिषद में वापस नौकरी
सीहेार। नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की संख्या में सोमवार से इजाफा हो जाएगा। नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर तीस सफाई कर्मचारी ड्युटी ज्वाईन करेंगे। सफाई कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी पद पर सेवा में रखने को लेकर नगरीय प्रशासन विकास भोपाल संभाग संयुक्त संचालक ने नगर पालिका अध्यक्ष अमिता जसपाल सिंह अरोरा और सीएमओ संदीप श्रीवास्तव के नाम पत्र लिखा है। नगर पालिका के द्वारा उक्त सफाई कर्मचारियों को इसी वर्ष फरवरी माह में सेवा से पृथक कर दिया गया था। निकाले गए बेरोजगार सफाई कर्मचारियों के हित में नगर पालिका परिषद में वापस नौकरी दिलाने के लिए अखिल भारतीय बाल्मीकी महासभा अत्याचार निवारण प्रकोष्ठ के द्वारा कड़ा संघर्ष किया गया था। अत्याचार निवारण प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रितेश चंदेल ने बताया की अखिल भारतीय बाल्मीकी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष इंजी.सुरज खरे प्रदेशा उपाध्यक्ष लालदास श्रवण जिला उपाध्यक्ष चंदशेखर डागर के द्वारा नगर पालिका सीएमओ को पत्र दिया गया था । सफाई कर्मचारियों को वापस रखने के लिए सीएमओ के द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग से स्वीकृति ली गई। अखिलभारतीय बाल्मीकी महासभा के रितेश कछवाय, मोंटी गोहर,राहुल भैरवे, राहुल वीगंढ़े, जीवन कछवाय, अभिषेक चौहान, नीरज भैरवे आदि ने नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा और सीएमओ श्रीवास्तव को आभार व्यक्त किया है।
नवरात्रि पर्व को लेकर कलेक्टर ने तैयारियों के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक
शुक्रवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर सलकनपुर देवी मंदिर परिसर में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मंदिर की व्यवस्थाओं के लिए 50 वन गार्ड उपलब्ध करवाएं। लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग को पेयजल की व्यवस्था, क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मंदिर के सीढ़ी मार्ग व अन्य जगहों पर चलित और अस्थाई शौचालय लगवाने की व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तीन स्थानों पर- मंदिर प्रांगण, सीढ़ी मार्ग के मध्य एवं प्रारम्भ में मेडिकल टीम की व्यवस्था, ज़रूरी दवाइयों के साथ मेडिकल किट आदि रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मंदिर परिसर एवं सीढ़ी मार्ग पर विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे कोरोना महामारी के फैलने से बचा जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शशिन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने नवरात्रि पर्व को लेकर की जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से चर्चा
शुक्रवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर सलकनपुर देवी मंदिर परिसर स्थित धर्मशाला में जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। इस दौरान सभी ने इस बात पर सहमति व्यतक की कि मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं या किसी भी व्यक्ति द्वारा भोजन करना प्रतिबंधित रहेगा। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी को मास्क का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि इस बार देवी मां के दर्शन के लिए ऑनलाईन व्यवस्था की जाएगी जिसके माध्यम से श्रद्धालु घर बैठे अपनी सुविधा अनुसार मोबाईल, लेपटाप या कम्प्युटर पर देवी मां के लाइव दर्शन कर सकेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शशिन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, श्री गुरुप्रसाद शर्मा, श्री रवि मालवीय, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री महेश उपाध्याय, श्री रामनारायण साहू, , श्री रामगोपाल टेलर, श्री राजेश राजपूत,श्री प्रभुदयाल शर्मा आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने की श्रद्धालुओं से अपील
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने नवरात्रि पर्व के दौरान सलकनपुर देवी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें, हाथों को साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें तथा पैदल यात्रा के दौरान व मंदिर में भी 2 गज की दूरी अन्य लोगों से अवश्य बनाये रखें। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए स्वयं तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
चार आदतन अपराधी छह-छह माह के लिए जिला बदर
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अजय गुप्ता ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त एवं विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज होने के कारण चार आदतन अपराधियों को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर छह-माह के लिए सीहोर जिले से जिला बदर कर दिया है। जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत अनावेदक 26 वर्षीय हर्षुल उर्फ सुभम राठौर पिता राजु उर्फ राजकुमार उर्फ राजेन्द्र राठौर निवासी मस्जिद के सामने गल्ला मंडी सीहोर थाना मंडी, 45 वर्षीय भीमसिंह उर्फ भीमा पिता राजाराम निवासी ग्राम डाबरी थाना पार्वती आष्टा, 40 वर्षीय महेश लोधी पिता गोविन्द लोधी निवासी ग्राम जहांगीपुरा थाना कोतवाली एवं 30 वर्षीय राहुल दांगी पिता राधेश्याम दांगी निवासी ग्राम खाईखेड़ा थाना अहमदपुर जिला सीहोर के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन से संतुष्ट होकर अनावेदकों को सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से छह माह के लिए निष्कासित कर दिया है। अनावेदक जहां भी रहेंगे वहां के पुलिस अधीक्षक को उस क्षेत्र में उपस्थिति की निरंतर सूचना देनी होगी। यदि अनावेदक के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन हो तो उसकी सुनवाई में उपस्थित रहने के लिए पुलिस अधीक्षक सीहोर तथा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करना होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हैं।
नवरात्रि मेले को लेकर सलकनपुर मंदिर में व्यवस्था सुचारु बनाये रखने हेतु अधिकारी नियुक्त
17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2020 तक नवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। जिले की रेहटी तहसील स्थित सलकनपुर देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर्व पर कानून व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा अधिकारियों को नियत तिथि व समय पर उपस्थित रहकर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी बुदनी को आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारु बनाये रखने तथा समय-समय पर वस्तुस्थिति से अपर जिला दण्डाधिकारी श्री हर्ष सिंह (मो.9424559568) एवं अनुविभागीय अधिकारी बुदनी श्री शैलेन्द्र हिनोतिया (मो.8959003600) को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मध्यप्रदेश शासन गृह मंत्रालय द्वारा 15 अक्टूबर 2020 से जारी कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में गाईड लाईन का पालन कराने हेतु भी निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा 16 अक्टूबर को सीढी मार्ग प्रारंभ पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नसरुल्लागंज श्री वृन्दावन मीणा-8720862087 को, सीढ़ी मार्ग मध्य पर परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री योगेन्द्र राय-9893196060 को एवं मंदिर परिसर के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री दीपक चौकसे-9329762943 को रात्रि 9 से प्रात: 6 बजे तक नियुक्त किया गया है। 17, 20 एवं 23 अक्टूबर को सीढ़ी मार्ग प्रारंभ के लिए उपायुक्त सहकारिता सीहोर श्री भूपेन्द्र सिंह-9425435820 को प्रात:6 से दोपहर 2 बजे तक, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीहोर श्री मुकेश श्रीवास्तव-9425650255 को दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक, जिला परिवहन अधिकारी श्री रितेश तिवारी-9827731567 को रात्रि 10 बजे से प्रात:6 बजे तक एवं सीढ़ी मार्ग मध्य के लिए अ.वि.अधि. कृषि बुदनी श्री राघवेन्द्र राठौर को प्रात:6 से दोपहर 2 बजे तक, जिला परियोजना समन्वयक जिला पंचायत श्री विकास बाघाड़े-9826283879 को दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक, सहायक संचालक मतस्य श्री भारत मीना-9753806191 को रात्रि 10 बजे से प्रात:6 बजे तक तथा मंदिर परिसर के लिए महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र श्री अशोक श्रीवास्तव-9803638533 को प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री हरजीत सिंह राजपाल-9826042383 को दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक व अ.वि.अधि. लोक निर्माण विभाग बुदनी श्री प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव-9303131278 को रात्रि 10 बजे से प्रात:6 बजे तक नियुक्त किया गया है। 18, 21 एवं 24 अक्टूबर को सीढ़ी मार्ग प्रारंभ के लिए कार्यपालन यंत्री लोनिवि बुदनी सुनील कौरव- 9926760513 को प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक, कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग नसरुल्लगंज श्री अभय गोपी-9424038169 को दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक, कार्यपालन अधिकारी अंत्यवसयी सीहोर श्री संजीव कुमार धुर्वे-9111657627 को रात्रि 10 बजे से प्रात:6 बजे तक एवं सीढ़ी मार्ग मध्य के लिए परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास बुदनी श्री विनोद दीवान-9826474738 को प्रात:6 से दोपहर 2 बजे तक, जिला आयुर्वेद अधिकारी सीहोर श्री एमसी अहिरवार-9752776088 को दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक, सहायक संचालक उद्यान श्री राजकुमार सगर-9425129407 को रात्रि 10 बजे से प्रात:6 बजे तक तथा मंदिर परिसर के लिए परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सीहोर श्री योगेन्द्र राय-9803196060 को प्रात:6 से दोपहर 2 बजे तक, प्रबंधक उद्योग विभाग श्री सुधीर कदम-99077095788 को दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुदनी श्री धर्मेन्द्र यादव-9827352012 को रात्रि 10 बजे से प्रात:6 बजे तक नियुक्त किया गया है। 19, 22 एवं 25 अक्टूबर को सीढ़ी मार्ग प्रारंभ के लिए अ.वि.अधि. लोनिवि बुदनी श्री जैन-9425059447 को प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक, उप संचालक पशु चिकित्सालय सीहोर श्री आर.एस.बघेल-9425810322 को दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक, अनुविभागीय अधिकारी वन मंडल बुदनी श्री मनोज कुमार भदौरिया-9424790908 को रात्रि 10 बजे से प्रात:6 बजे तक एवं सीढ़ी मार्ग मध्य के लिए नापतौल निरीक्षक श्री राजेश पिल्लई-9826087154 को प्रात:6 से दोपहर 2 बजे तक, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री यू.एल.रामटेके-9826452503 को दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक, एसडीओ कृषि बुदनी श्री धननज्य शर्मा-9425305694 को रात्रि 10 बजे से प्रात:6 बजे तक तथा मंदिर परिसर के लिए परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास नसरुल्लागंज श्री गिरीश चौहान-9425018743 को प्रात:6 से दोपहर 2 बजे तक, महाप्रबंधक मप्र सड़क वि.प्रा.सीहोर श्री यशवंत सक्सेना-9425141605 को दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग सीहोर श्री प्रवीण श्रीवास्तव-9329201672 को रात्रि 10 बजे से प्रात:6 बजे तक नियुक्त किया गया है।
28 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 376 है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 28 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर से 13 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित व्यक्ति दीवानबाग, इंग्लिशपुरा, सुभाषनगर, कोतवाली चौराहा, बड़ा बाजार, वार्ड नंबर 3 इंदौर नाका, गंगा आश्रम, ब्रहमपुरी, शिवआराध्य कॉलोनी, वार्ड नंबर 25 के निवासी है। बुदनी के वार्ड नंबर 2 एवं रेहटी से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। श्यामपुर अन्तर्गत 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जो भटोनी, रलावती, पाटन एवं रायपुरा के निवासी हैं। नसरूल्लागंज के शास्त्री नगर से 1 व्यक्ति पॉजीटिव आया है। आष्टा अन्तर्गत मैना, खाचरोद, सिविल लाईन एवं स्थानीय आष्टा से 1-1 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इछावर अन्तर्गत कालापीपल, आमलानौआबाद, नीलकछार से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 376 है। आज 42 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिले में कुल डिस्चार्ज की संख्या 1589 है। संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 41 है। आज 419 सैम्पल लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 35 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 64, आष्टा से 81, इछावर से 65, श्यामपुर से 129, बुदनी से 45 सैम्पल लिए गए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2006 है जिसमें से 41 की मृत्यु हो चुकी है 1589 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 376 है। आज 419 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 29489 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 26303 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 357 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 1109 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।
नवरात्र में खुले रहेंगे प्रदेश के सभी मंदिर
मंदिर प्रांगण/हॉल में एकत्रित नहीं हो सकेंगे 200 से अधिक व्यक्ति, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना के मद्देनजर सावधानियां बरतने की जनता से की अपील
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नवरात्र के दौरान प्रदेश के सभी देवी मंदिर खुले रहेंगे तथा श्रद्धालुजन आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे। परन्तु कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि यथासंभव घर पर ही माता की पूजा-अर्चना करें तथा मंदिरों में भीड़ एकत्रित न हो। साथ ही उन्होंने जनता से कहा है कि वह अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखने, हाथ सैनेटाइज करने आदि सभी सावधानियों का पालन करे। थोड़ी सी असावधानी कोरोना संक्रमण का कारण बन सकती है। 200 से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हों- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि मंदिर प्रांगण अथवा हॉल कितना भी बड़ा क्यों न हो, एक समय में वहां 200 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होने चाहिएं। छोटे स्थानों पर उतने ही व्यक्ति एक बार में एकत्रित हों जिससे एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बनी रहे। लाइन में एक-दूसरे के बीच हो पर्याप्त अंतर- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंदिरों में दर्शन के लिए लगने वाली लाइनों में एक-दूसरे श्रद्धालु के बीच पर्याप्त अंतर हो, यह मंदिर प्रबंध समितियाँ तथा व्यवस्थापक सुनिश्चित करें। दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जा सकेंगी- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नवरात्र पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जा सकेंगी तथा स्थापित की जाने वाली प्रतिमाओं पर 6 फीट ऊँचाई का प्रतिबंध नहीं है। परन्तु प्रतिमाएं स्थापित किए जाने तथा झांकियां बनाए जाने में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि उनके दर्शन श्रद्धालुओं को सुगमता से बिना रूके हो जाएं, जिससे कहीं भी भीड़ एकत्रित न हो। गुफा या इस प्रकार की झांकी न बनाई जाए, जिसके दर्शन में श्रद्धालु को सकरे रास्ते से अथवा झुककर जाना पड़े, अधिक समय लगे अथवा एक स्थान पर रूकना पड़े। नहीं होंगे चल समारोह- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि नवरात्र पर किसी भी प्रकार के चल समारोह नहीं होंगे। प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए आयोजन समिति के अधिकतम 10 व्यक्ति निर्धारित विसर्जन स्थलों पर जा सकेंगे। विसर्जन में भी पूरी सावधानियों एवं तत्संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। दशहरे पर हो सकेगा रावण दहन- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दशहरे के अवसर पर रावण दहन किया जा सकेगा तथा रामलीलाएं भी हो सकेंगी। परन्तु कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी रखने, मास्क लगाने आदि की सावधानियां बरतनी होंगी।
न्यायाधीश श्री गुप्ता ने किया जिला जेल का निरीक्षण
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार शुक्रवार को न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता द्वारा जिला जेल का निरीक्षण किया गया। जेल में निरूद्ध महिला व पुरूष बंदियों से चर्चा की गई। बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, प्ली बारगेनिंग, जेल मे निरूद्ध बंदियों के अधिकारों व कर्तव्यों व कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रोटोकाल के बारे मे जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जेल मे निरूद्ध बंदियों द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है। जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक, महिला व पुरूष बैरक, पाठशाला, वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष का भी निरीक्षण किया जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश सम्प्रसारित किए गए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जेल मे निरूद्ध एक सजाफयता बंदी द्वारा नवरात्रि के अवसर पर जेल परिसर में मां दुर्गा जी की प्रतिमा बहुत ही सुंदर मूर्ति का निर्माण किया जाता हुआ पाया गया। निरीक्षण में अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री एस.के. नागोत्रा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस अब्बासी, जेलर श्री अजय खरे व जिला प्राधिकरण का स्टाफ उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें