सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 ऑक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 ऑक्टूबर

पोहरी पहुंचकर सीहोर विधायक राय ने किया, भाजपा प्रत्याशी धाकड़ के पक्ष में चुनाव प्रचार

sehore news

सीहोर। पार्टी हाईकमान के आदेश पर विधायक सुदेश राय के द्वारा शिवपुरी जिले की विधानसभा सीट पोहरी पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घर घर पहुंचकर चुनाव प्रचार किया। भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयश्री दिलाने की अपील विधायक सुदेश राय के द्वारा मतदाताओं से की गई। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 पोहरी में आयोजित बूथ कार्यंकर्तां सम्मेलन एवं पत्रकार वार्तां को भी सीहोर विधायक सुदेश राय के द्वारा संबोधित किया गया। बूथ कार्यंकर्तां सम्मेलन के दौरान पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा विधायक सत्येंद्र तिवारी,प्रदेश महामंत्री,चुनाव संचालक मंत्री भारत सिंह कुशवाह सहित सीहोर जिले के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव उपस्थित रहे।

निर्दोश संतों की रिहाई के लिए आश्रम में साधक साधिकाओं ने पूजन कर लिया मानसिक संकल्प  

sehore news

सीहोर। गणेश मंदिर रोड स्थित आश्रम में साधक साधिकाओं के द्वारा पूजन कर निर्दोश संतों की रिहाई के लिए मानसिक संकल्प लिया गया। श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के प्रणेता अशोक सिंघल के दो में से एक लक्ष्य श्रीराम मंदिर निर्मांण के पूरा होने पर आश्रम में धार्मिक खुशियां मनाई गई। कार्यक्रम में सम्मिलित साधक साधिकाओं को संबोधित करते हुए अयोध्या   से लौटे आश्रम प्रबंधक वरिष्ठ साधक संतोष यादव ने कहा की पूर्वं वी.एच.पी. अध्यक्ष अशोक सिंघल के दो महत्वपूर्ण लक्ष्य थे जिस में रामजन्म भूमि पर भव्य श्री राम मंदिर निर्मांण और संत श्री आशाराम बापू सहित अन्य  सभी निर्दोष संतों  की रिहाई का लक्ष्य शामिल था श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्मांण शुरू हो  चुका है बस अब उनका दूसरा लक्ष्य शेष है लेकिन अब श्री सिंघल हमारे बीच नहीं है इस लिए बीजेपी सांसद डॉ .सुब्रमण्यम स्वामी ने लक्ष्य पूरा  करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है।   भारतीय जनक्रांति दल, अयोध्या के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश शरण महाराज , अयोध्या संत समिति के महामंत्री महंत पवन कुमार दास शास्त्री राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के सम्पूर्णं दक्षिण भारत प्रभारी तथा संत प्रकोष्ठ महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री डॉ . श्रीकृष्ण पुरी महाराज कटरा कुटी धाम महंत चिन्मयदासजी महाराज , स्वामी अवधकिशोर , सतेन्द्रदासजी वेदांती प्रसिद्ध कथाकार आचार्यं कौशिक महाराज विश्व हिन्दू परिषद के गौरक्षा विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश गुप्त सहित संस्कृतिप्रेमियों के द्वारा पूरा सहयोग इसपूनित कार्य में  किया जा रहा है। संत्सग प्रवचन योग प्राणायम भी साधका साधिकओं के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में धरम सिंह, महेश प्रजापति, राधा बाई, राकेश मेवाड़ा,  रमेश्वर सिंह, विजय यादव, मुन्नालाल प्रजापति, सावित्री बाई आदि साधक  साधिकाएं शामिल रहे।   

अभा बाल्मीकी महासभा का संकल्प हुआ पूरा नगर पालिका ने दी बाल्मिीकी भवन की सौगात बाल्मीकी समाज ने परिषद का व्यक्त किया आभार

sehore news

सीहोर। अखिल भारतीय बाल्मीकी महासभा जिला सीहोर के द्वारा लिया गया संकल्प पूरा हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष अमिता अरोरा वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा वार्ड पार्षद गोपाल बिसोरिया की अनुशंसा पर नगर पालिका परिषद सीएमओ संदीप श्रीवास्तव ने बाल्मीकी समाज के लिए मांगलिक भवन निर्माण की बढ़ी सौगात दे दी है। बाल्मीकी समाज के द्वारा वर्षो से कॉलोनी में सामाजिक धार्मिक आयोजनों के लिए सामुदायिक भवन की मांग की जा रहीं थी। अ भा बाल्मीकी महासभा जिलाध्यक्ष रितेश चंदेल के नेतृत्व में समाजजनों के द्वारा समाजहित में इस कार्य को लेकर कड़ा प्रयास किया गया। मांगलिक भवन की स्वीकृति के लिए अखिल भारतीय  बाल्मीकी महासभा के  प्रदेशाध्यक्ष इंजी.सूरज खरे,प्रदेश उपाध्यक्ष लालदास श्रवण जिला  उपाध्यक्ष  चंद्रशेखर डागर सीहेार ब्लाक अध्यक्ष रितेश कछवाय, ब्लाक उपाध्यक्ष  राहुल वीरगढ़े,कोषाध्यक्ष राहुल भैरवे, जिला महामंत्री मोंटी गोहर, मीडिया प्रभारी जीवन कछवाय, अभिषेक चौहान, अमन करोसिया, नीरज भैरवे, अमित खरे आदि युवा समाजजनों के द्वारा अनेक बार नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ एसडीएम को ज्ञापन दिये यहीं नही प्रदेशस्तर पर भी मांगलिक भवन की मांग के लिए प्रस्ताव भेजे गए। अत: अखिल भारतीय बाल्मीकी महासभा का कॉलोनी में शासकीय स्वीकृति पर सामुदायिक भवन निर्माण कराने का संकल्प पूरा हो चुका है। अखिल भारतीय बाल्मीकी महासभा एवं समाजजनों ने नगर पालिका अध्यक्ष अमिता अरोरा, वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा,वार्ड पार्षद गोपाल बिसोरिया,सीएमओ संदीप श्रीवास्तव का बाल्मीकी भवन के लिए 20 लाख रूपये स्वीकृत करने एवं मांगलिक भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराने पर आत्मीय आभार व्यक्त किया है।

48 व्‍यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 311 है

sehore news

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 48 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर से 06 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित व्यक्ति गल्ला मंडी, मंडी, लोधी मोहल्ला, छोटी मोहल्ला के निवासी है। आष्टा से 17 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है पॅाजीटिव व्यक्ति काजीपुरा, वार्ड नंबर 17 एवं 16 आष्टा, अन्य आष्टा शहरी क्षेत्र,बडा बाजार, बोरखेडा, रूपेटा, पीलूखेडी, डोबरा के निवासी है। इछावर विकासखण्ड अंतर्गत 8 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित व्यक्ति हरसपुर, लसूडिया कांगर, दौलतपुर के निवासी है। श्यामुपर अंतर्गत 9 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जो फ्रीगंज, दोराहा, खण्डवा, झरखेडा, बडनगर, भोजनगर के निवासी है। नसरूल्लागंज अंतर्गत 8 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित व्यक्ति बसंतपुरा, बाईबोडी तथा पटेल कालोनी के निवासी है। जिले में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 311 है। आज 26 व्यक्तियों को रिकवर होने के डिस्चार्ज व्यक्तियों में 2 सीसीसी से तथा शेष होम आइसोलेषन से रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है जिले में अब तक डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 1432 है। संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 37 है। आज अपरान्ह तक 243 सैम्पल लिए गए है।  सीहोर शहरी क्षेत्र से 21 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 31, आष्टा से 72 , इछावर से 31 , बुदनी से 12 श्यामपुर से 76 सैम्पल लिए गए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 1780 है जिसमें से 37 की मृत्यु हो चुकी है 1432 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 311 है। आज 243 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 27395 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 24498 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 326 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 1046 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

स्वामित्व योजना के तहत अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम आज

स्वामित्व योजना-आबादी सर्वे अन्तर्गत चयनित ग्रामों के हितग्राहियों को 11 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऑनलाईन डिजिटल पट्टों का वितरण किया जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा। इस योजना द्वारा समस्त हितग्राहियो को अनेक लाभ जैसे हर संपत्ति धारक को संपत्ति का प्रमाण पत्र एवं भूमि स्वामित्व प्राप्त होगा, संपत्ति का संरक्षण होगा, संपत्ति का सरकारी दस्तावेज प्राप्त होने से मकान बैंक से ऋण लेना आसान होगा, प्रत्येक संपत्ति की सीमा एवं क्षेत्रफल सुनिश्चित होने से निजी संपत्ति के विवाद कम होंगे आदि। समस्त ग्रामवासियों को दूरदर्शन पर लाईव प्रसारण के माध्यम से योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी जिससे वह योजना का लाभ ले सकेंगे।

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी स्वास्थ्य अमला आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें

आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. संजय गोयल ने समस्त कलेक्टर्स, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन एवं अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालयों को कोरोना की गाइडलाइन के अनुरूप आवश्यक सतर्कताएँ बरतने को कहा है। निर्देशों में कहा गया है कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन एवं सामुदायिक कार्यक्रमों में कोरोना संक्रमण के बचाव संबंधी सभी कार्य किये जायें। आमजन को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं सेनीटाइजर का उपयोग सुनिश्चित किया जाये। आयोजन स्थलों का सीमांकन कर थर्मल स्क्रीनिंग, शारीरिक दूरी आदि के पालन के लिये विस्तृत नियोजन करें। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ रखते हुए आवश्यकतानुसार आयोजन स्थल पर एम्बुलेंस की सुनिश्चितता भी की जाये।

पंचायत राज एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पंचायत भवन सामुदायिक भवन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य परिसरों का लोकार्पण 12 अक्टूबर को

पंचायत राज एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पंचायत भवन सामुदायिक भवन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य परिसरों का लोकार्पण 12 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रातः 10:00 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मिंटो हॉल भोपाल में किया जाएगा भोपाल के साथ ही प्रदेश के 33 जिलों में (विधानसभा उपचुनाव वाले जिलों को छोड़कर कार्यक्रम) भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

निजी आई.टी.आई. के लिए पोर्टल 16 अक्टूबर तक रहेगा खुलेगा

निजी आई.टी.आई. में रजिस्ट्रेशन तथा च्वाइस फिलिंग के लिए अंतिम तिथि में परिवर्तन किया गया है। निजी आई.टी.आई. के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग के लिए मध्यप्रदेश ऑनलाईन पोर्टल अब 16 अक्टूबर तक खुला रहेगा। जिससे जो छात्र पूर्व में रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके है वे इस अवधि में रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकें। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राज्य के बाहर के आवेदक भी निजी आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए पात्र है। राज्य के बाहर के आवेदकों के लिए आरक्षण लागू नहीं होगा। रिक्त सीटों पर प्रथमत: राज्य के मूल निवासियों को प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश के बाद जो सीटें रिक्त होगी उन पर राज्य के बाहर के आवेदकों को प्रवेश दिया जायेगा। राज्य के बाहर के आवेदक चयन सूची में सबसे नीचे होंगे।

श्रमोदय आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 18 अक्टूबर को

म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंण्डल द्वारा स्थापित श्रमोदय आवासीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा भोपाल, इन्दौर, जबलपुर तथा ग्वालियर जिला मुख्यालयों पर 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा के लिये प्रवेश-पत्र विभाग की वेबसाइट www.shramodayvidyalay.mp.gov.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं। परीक्षा संबंधी विस्तृत विवरण विभाग की इसी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

स्कॉलरशिप के लिये आवेदन 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आमंत्रित

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटीस स्टूडेंट की नवीन और नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिये 31 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2020 में उत्तीर्ण टॉप 20 पर्सेंटाईल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नवीन छात्रवृत्ति के लिये एवं वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक के चयनित विद्यार्थी नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिये नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर केवल ऑनलाइन आवेदन ही कर सकेंगे। सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिये दिशा-निर्देश मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in एवं http://www.scholarships.gov.in नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं: