सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 ऑक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 ऑक्टूबर

 खिलाडिय़ों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे-विधायक श्री राय

  • खिलाडिय़ों के खिले चेहरे,विधायक ने बांटे हॉकी किट ट्रैकसूट देने की घोषणा,जीवन रक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ
  • राष्ट्रीय लाइफ सेविंग फास्र्ट एड केम्पेन प्रदेश में सीहोर से होगा शुरू , मैदान पर जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम

sehore news
सीहोर। मायूस खिलाडिय़ों के चेहरे उस वक्त खिल उठे जब विधायक सुदेश राय ने खिलाडिय़ों को हॉकी किट बांटे और सर्वोत्तम खेल प्रदर्शन के लिए खिलाडिय़ों को ट्रैकसूट उपलब्ध कराने की घोषणा की। राष्ट्रीय लाइफ सेविंग सोसायटी के तत्वाधान में सीहोर जिले से संपूर्ण प्रदेश के जिलों में शुरू होने वाले जिला स्तरीय सीपीआर एवं फास्र्ट एड केम्पेन का विधायक सुदेश राय के द्वारा इंडौर हॉल मैदान से विधिवत शुभारंभ किया गया। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने बुधवार को हॉकी फ्रीडर सेंटर के लिए किट वितरण एवं राष्ट्रीय लाइफ सेविंग सोसायटी के तत्वाधान में  जिला स्तरीय सीपीआर एवं फास्र्ट एड केम्पेन शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीहोर विधायक सुदेश राय विशेष अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक शशिंद्र सिंह चौहान उप पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं रक्षित निरीक्षक कविता डमोर सम्मिलित हुए जिला खेल अधिकारी डॉ पूर्णिमा जोशी ने स्वागत भाषण दिया। डॉ जोशी के निर्देशन में नन्ने खिलाडिय़ों ने अतिथियों का पौधे भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के द्वारा चयनीत 35 खिलाडिय़ों को हॉकी किट का वितरण किया गया। किट के रूप में हॉकी,हॉकी बाल,सिनगार्ड,जूते,  मौजे,टीशर्ट, नेकर प्रदान किए गए। अतिथियों ने स्मृति चिंह प्रदान कर हॉकी फीडर सेक्टर प्रभारी राजेंंद्र वर्मा, महिला हॉकी प्रकोष्ठ समिति में उत्कृष्ठ कार्य करने पर दीपिका सिंह,सुरक्षा व्यावस्था के लिए सुमित विश्ववकर्मा और राष्ट्रीय लाइफ सेविंग सोसायटी फास्र्ट एड केम्पेन के आयूष दुबे का सम्मान किया। विधायक सुदेश राय ने खिलाडिय़ों को संबोधित किया उन्होने कहा  की खिलाडिय़ों को किसी भी प्रकार से परेशान होने की जरूरत नहीं है। खिलाडिय़ों को  हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिला पुलिस अधीक्षक श्री चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री यादव ने भी खिलाडिय़ों के समक्ष प्रेरणास्पद विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जितेंद्र वर्मा, प्रमोद उइके, आशा  गोथला, सुजाता  कुशवाहा, लक्ष्मीनारायण केवट, विशाल अहिरवार, महेश सहित खेल प्रशिक्षक और खिलाड़ी उपस्थित रहे।  

प्रत्येक गांव में विहिप आयोजित करेगा सत्संग दर्शन कार्यक्रम

sehor enews
सीहोर।  विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल सिद्धपुर के तत्वधान में  बुधवार को  सत्संग दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रांत सत्संग प्रमुख गोविंद कनौजिया कार्यकर्ताओं को सत्संग का महत्व समझाया। विहिप जिलाध्यक्ष  सुनील शर्मा ने बताया की विश्वहिंदू परिषद के द्वारा सत्संग कार्यक्रम प्रत्येक प्रखंड के गांव गांव में प्रारंभ किए जाएंगे। प्रखंड सीहोर नगर प्रखंड सीहोर ग्रामीण प्रखंड श्यामपुर में सत्संग दर्शन कार्यक्रम आयशेजित हो चुके  है।   कार्यक्रम  मैं  जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा,जिला कोषाध्यक्ष पं मोहित राम पाठक,जिला सत्संग प्रमुख महेश शर्मा,नगर अध्यक्ष आलेख राज राठौर, नगर गौरक्षा प्रमुख  महेंद्र सोलंकी, नगर सुरक्षा प्रमुख शुभम मालवीय, नगर प्रचार प्रसार प्रमुख पवन पाठक अंकित राय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

ज़िले के समस्त घाटों पर  अमावस्या पर स्नान पूर्णत: प्रतिबंधित , कलेक्टर ने किया प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशानुसार सीहोर ज़िले की समस्त राजस्व सीमा में  अमावस्या(16 अक्टूबर) को देखते हुए समस्त घाटों पर स्नान करना पूर्णता: प्रतिबंधित किया गया है। उल्लेखनीय है कि अमावस्या के दौरान नर्मदा नदी के समस्त घाटों पर स्नान आदि गतिविधियों के लिए भारी भीड़ इकट्ठी होती है जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ सकता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध धारा 188 के तहत दंडनीय कार्यवाही एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: