खिलाडिय़ों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे-विधायक श्री राय
- खिलाडिय़ों के खिले चेहरे,विधायक ने बांटे हॉकी किट ट्रैकसूट देने की घोषणा,जीवन रक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ
- राष्ट्रीय लाइफ सेविंग फास्र्ट एड केम्पेन प्रदेश में सीहोर से होगा शुरू , मैदान पर जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम
प्रत्येक गांव में विहिप आयोजित करेगा सत्संग दर्शन कार्यक्रम
सीहोर। विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल सिद्धपुर के तत्वधान में बुधवार को सत्संग दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रांत सत्संग प्रमुख गोविंद कनौजिया कार्यकर्ताओं को सत्संग का महत्व समझाया। विहिप जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया की विश्वहिंदू परिषद के द्वारा सत्संग कार्यक्रम प्रत्येक प्रखंड के गांव गांव में प्रारंभ किए जाएंगे। प्रखंड सीहोर नगर प्रखंड सीहोर ग्रामीण प्रखंड श्यामपुर में सत्संग दर्शन कार्यक्रम आयशेजित हो चुके है। कार्यक्रम मैं जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा,जिला कोषाध्यक्ष पं मोहित राम पाठक,जिला सत्संग प्रमुख महेश शर्मा,नगर अध्यक्ष आलेख राज राठौर, नगर गौरक्षा प्रमुख महेंद्र सोलंकी, नगर सुरक्षा प्रमुख शुभम मालवीय, नगर प्रचार प्रसार प्रमुख पवन पाठक अंकित राय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।ज़िले के समस्त घाटों पर अमावस्या पर स्नान पूर्णत: प्रतिबंधित , कलेक्टर ने किया प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशानुसार सीहोर ज़िले की समस्त राजस्व सीमा में अमावस्या(16 अक्टूबर) को देखते हुए समस्त घाटों पर स्नान करना पूर्णता: प्रतिबंधित किया गया है। उल्लेखनीय है कि अमावस्या के दौरान नर्मदा नदी के समस्त घाटों पर स्नान आदि गतिविधियों के लिए भारी भीड़ इकट्ठी होती है जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ सकता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध धारा 188 के तहत दंडनीय कार्यवाही एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें