ग्राम स्तर तक किया गया विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन
आज विश्व हाथ धुलाई दिवस पर जिला, विकासखण्ड मुख्यालय सहित ग्राम स्तर पर हाथ धुलाई एवं उससे होने वाले फायदों पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर विकासखण्ड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स, समस्त आरोग्य केन्द्र स्तर पर हाथ धुलाई की छःचरणों की जानकारी प्रदान कर हाथ धुलाई के महत्व एवं स्वास्थ्य संबंधी फायदों पर विस्तार से चर्चा की गई। डॉ डेहरिया ने कहा कि हर साल 15 अक्टूबर को दुनियाभर में ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे यानी विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य हाथों को अच्छी तरह से धोने के फायदों और महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। कई डॉक्टर बताते हैं कि हाथ न धोने के कारण सबसे अधिक बीमारियां होती हैं। हाथों के जरिए ही संक्रमण और बैक्टीरिया आसानी से शरीर में चले जाते हैं और बीमारियां पैदा करते हैं। अब कोरोना वायरस को ही ले लीजिए। यह बीमारी भी हाथों के जरिए ही फैल रही है। आइए जानते हैं हाथ धोने के फायदों के बारे में और आखिर हाथ धोने से कोरोना के अलावा और किन.किन बीमारियों से सुरक्षा मिल सकती है।25 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 390 है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 25 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर से 09 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित व्यक्ति भोपाल नाका, इंदिरा कालोनी, वार्ड नंबर 06, श्रवण का बगीचा, जनता कालोनी, बडा बाजार, वार्ड नंबर 28, जयंती कालोनी के निवासी है। नसरूल्लागंज क्षेत्र से 05 व्यक्ति पॉजीटिव मिले है जो बोरखेड़ा, गोंडी मोहल्ला, किसान मोहल्ला के निवासी है। श्यामपुर के रायपुरा से 01 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इछावर के सेमरी एवं स्थानीय स्तर पर 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। आष्टा के कजलास, डाबरी, इंदिरा कालोनी से 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। बुदनी के वार्ड नंबर 08, डोबी एवं बायां से 04 व्यक्ति संक्रमित मिले है। आज 38 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है जो सीसीसी, भोपाल में उपचार करा रहे व्यक्ति जो रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए वहीं होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्ति शामिल है। जिले में कुल डिस्चार्ज की संख्या 1547 है। संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 41 है। आज 387 सैम्पल लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 47 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 57, आष्टा से 78, इछावर से 65, श्यामपुर से 114, बुदनी से 26 सैम्पल लिए गए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 1978 है जिसमें से 41 की मृत्यु हो चुकी है 1547 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 390 है। आज 387 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 29070 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 25946 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 426 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 1075 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।
शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश अब अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य श्रेणी की छात्राओं को भी मिल सकेगा प्रवेश
ऑनलाईन प्रवेश के लिए आवेदन 19 अक्टूबर तक
शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पंकज जैन ने बताया कि महाविद्यालय में वर्तमान में अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिए डॉ बाबा साहेब आंबेडकर योजना संचालित है। जिसमें त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एवं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में अनुसूचित जाति की छात्राओं को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है। अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिए नि:शुल्क प्रवेश के साथ ही छात्रावास, भोजन, पुस्तक, स्टेशनरी, परीक्षा फीस की सुविधा भी नि:शुल्क प्राप्त होती है। इसके लिए कम्प्युटर साईंस में प्रवेश के लिए कक्षा 10 वी गणित एवं विज्ञान के साथ उत्तीर्ण तथा न्यू मार्डन ऑफिस मैनेजमेंट हेतु कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना के कारण अंबेडकर योजना अंतर्गत प्रवेश क्षमता के मानसिक में प्रवेश हो पाए हैं। इस कारण नियम अनुसार रिक्त स्थानों पर अन्य श्रेणी की छात्राओं को भी सशुल्क प्रवेश दिया जा सकेगा। प्रवेश के लिए इच्छुक समस्त श्रेणी की छात्राओं को www.dte.mponline.gov.in पर पंजीयन कर संस्था स्तर की काउंसलिंग में भाग लेना होगा। यह साइट पंजीयन के लिए 19 अक्टूबर 2020 तक खुली रहेगी एवं पंजीकृत एससी की छात्राएं संस्था में 17 से 19 अक्टूबर 2020 तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्रवेश पा सकेंगे। इसके पश्चात 20 अक्टूबर को सभी श्रेणियों की छात्राओं को नियमानुसार प्रवेश अवसर दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या दूरभाष नंबर 9827046409, 9425511223, 9826944591 पर संपर्क किया जा सकता है।
निजी आई.टी.आई. के लिए पोर्टल पर रजिस्टेशन की आज अंतिम तिथि
निजी आई.टी.आई. में रजिस्ट्रेशन तथा च्वाइस फिलिंग के लिए अंतिम तिथि में परिवर्तन किया गया है। निजी आई.टी.आई. के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग के लिए मध्यप्रदेश ऑनलाईन पोर्टल अब 16 अक्टूबर तक खुला रहेगा। जिससे जो छात्र पूर्व में रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके है वे इस अवधि में रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकें। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राज्य के बाहर के आवेदक भी निजी आई.टी.आई. में प्रवेश के लिए पात्र है। राज्य के बाहर के आवेदकों के लिए आरक्षण लागू नहीं होगा। रिक्त सीटों पर प्रथमत: राज्य के मूल निवासियों को प्रवेश दिया जायेगा। प्रवेश के बाद जो सीटें रिक्त होगी उन पर राज्य के बाहर के आवेदकों को प्रवेश दिया जायेगा। राज्य के बाहर के आवेदक चयन सूची में सबसे नीचे होंगे।
विधिक जागरूकता शिविर में महिलाओं को दी अपने अधिकारों की जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में महिलाओं से सम्बंधित कानून और मुद्दो से सम्बंधित जागरूकता के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के समन्वय से ‘‘जागरूकता से सशक्तिकरण’’ शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में अपर जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एस.के. नागोत्रा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस अब्बासी, सीईओ जनपद पंचायत श्री दिलीप जैन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रचना बुदोलिया एवं रिसोर्स पर्सन श्रीमती बरखा वर्मा, श्रीमती रंजना शर्मा, सरपंच व सचिव, पैरालीगल वालेन्टियर्स श्री आबिद खान सहित महिलाएं विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित हुई। महिलाओं के अधिकारों से सम्बंधित शिविर में उच्च न्यायालय एवं शासन द्वारा जारी कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया जाकर शिविर के पूर्व उपस्थित होने वाली महिलाओं व अधिकारियों की थर्मल स्क्रिनिंग की गई। शिविर में श्री नागोत्रा ने महिलाओं के अधिकार, कानून की समस्त धाराओं के बारे में, उनको सजग व साक्षर रहने के लिए प्रेरित किया गया व अन्य उदाहरण देकर भी विस्तार से समझाया। श्री नागोत्रा द्वारा महिलाओं को संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। श्री अनीस अब्बासी जिला विधिक सहायता अधिकारी सीहोर द्वारा बताया गया कि शिविर का उद्देश्य जागरूकता से सशक्तिकरण है, महिलाएं अपने अधिकारों और कानूनों के प्रति जागरूक होकर सशक्त व शक्तिशाली हो सकती है महिलाओं को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 विधिक सहायता योजना एंव परिवार परामर्श केन्द्र योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। श्री दिलीप जैन सीईओ जनपद पंचायत ने महिलाओं के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम के बारे में बताकर उन्हे अपने प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया। रिसोर्स पर्सन अधिवक्ता श्रीमती रजंना शर्मा व श्रीमती बरखा वर्मा द्वारा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम 1971, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (रोकथाम निषेध एंव निवारण ) अधिनियम 2013 के बारे मे शिविर में उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी गई। श्री आबिद खान पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा शिविर में हेल्प डेस्क लगाई गई जिसमें महिलाओं की समस्याओं के सम्बंध मे आवेदन लिए गए। ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव द्वारा कार्यक्रम का समापन कर शिविर में उपस्थित समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।श्रमोदय आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 18 अक्टूबर को
म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंण्डल द्वारा स्थापित श्रमोदय आवासीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा भोपाल, इन्दौर, जबलपुर तथा ग्वालियर जिला मुख्यालयों पर 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा के लिये प्रवेश-पत्र विभाग की वेबसाइट www.shramodayvidyalay.mp.gov.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं। परीक्षा संबंधी विस्तृत विवरण विभाग की इसी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
मौसम-दामिनी और मेघदूत एप से मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी
मौसम विभाग ने आम लोगों की सहूलियत के लिए 3 एप लाँच किए हैं। अरेरा हिल्स स्थित मौसम केन्द्र के नए भवन का उद्घाटन वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया। शहर का मौसम कैसा रहेगा, कब बारिश होगी, बिजली चमकेगी आदि का पूर्वानुमान अब "मौसम'''''''' नाम के मोबाइल एप पर देख सकेंगे। दामिनी एप पर मालूम हो सकेगा कि कब, कहां बिजली चमकेगी। मेघदूत एप पर किसानों को मौसम संबंधी जानकारी मिल सकेगी। मौसम विभाग ने आम लोगों की सहूलियत के लिए ये तीनों एप लाँच किए हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक श्री जीडी मिश्रा ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ये एप डाउनलोड किए जा सकते हैं।
पशुपालक किसान बनवा सकेंगे किसान क्रेडिट कार्ड
पशुपालक किसान भी अब किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकेंगे। प्रति सप्ताह मंगलवार और गुरूवार को किसान अपने बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकेंगे। इन दिवसों में बैंक में पशुपालन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये पशुपालक किसान के पास जमीन होना आवश्यक नहीं है। किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन) बनवाने के लिये पशुपालक को अपने पशु के कान में लगे टेग का पशु स्वास्थ्य प्रमाण एवं बैंक पासबुक तथा आधार कार्ड लाना होगा।
उन्नत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन एप लांच
कृषकों को उन्नत कृषि यंत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिय फार्म्स एप (फार्म मशीनरी सॉल्यूशन) एप्लीकेशन लांच किया गया है। यह एप्लीकेशन भारत के सिर्फ 6 राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लांच किया गया है। जिसमें मध्यप्रदेश भी शामिल है। इसका उद्देश्य कृषकों को उन्नत कृषि यंत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराना है। जिले के समस्त कस्टम हायरिंग हितग्राही एवं हाईटेक कस्टम हायरिंग हितग्राही एवं वह कृषक जो कृषि उद्यम के क्षेत्र में जुड़े हैं वे उन्नत कृषक जिनके पास में ट्रैक्टर आदि यंत्र उपलब्ध हैं वे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लाभ ले सकते हैं। किसानों से अपील की गई है कि वे इस एप्लीकेशन पर अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर अपना पंजीयन कर लाभ लें।
कोरोना संक्रमित तोमर के लिए सेवादल जिला कांग्रेस ने दी यज्ञ में लाभ आहुतियां
सीहोर। कोरोना संक्रमित जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलबीर तोमर के स्वास्थ्य लाभ के लिए सेवादल जिला कांग्रेस ने यज्ञ में आहुतियां दी। सेवादल कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश राय ने शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वार से प्रार्थना की वहीं सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले द्वारा स्थानीय वार्ड क्रमांक 11 अम्बेडकर नगर में सेवादल कांग्रेस कार्यकर्ताओंं के यज्ञ का आयोजन किया। सेवादल कांग्रेस ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष तोमर के शीघ्र स्वास्थ्य होने की ईश्वर से कामना की। यज्ञ में आहुतियां देने वालों में कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष नईम नबाव, पार्षद रमेश राठौर आरती खंगराले, सेवादल शहर कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल टिमरई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा प्रीतम दयाल चौरसिया डॉ अनीस खान, मुन्ना लाल मालवीय, जाटव समाज अध्यक्ष श्यामलाल महोबिया, पन्नालाल खंगराले, भगवत सिंह राजोरिया, घनश्याम जाटव, मीरा रेकवार, अर्चना शर्मा, आशा गुप्ता मीरा टिमराई, कविता भारती, सावित्रि नाथ, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।सेवा सहकारी समितियों ने नहीं दिया ध्यान, किसानों को बेच दिया घटिया स्तर का सैकड़ों क्वांटल सुपर खाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें