चाणक्यपुरी में महिलाओं ने पहनाई पूर्व सीएम कमलनाथ के फोटो को लेडिज चप्पलों की माला
पूर्व मंत्री को आइटम कहने पर भाजपा महिला मोर्चा ने जलाया पुतला
सीहोर। चाणयपुरी में महिलाओं ने नारी सम्मान को ठेस पहुंचाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। महिलाओं ने एकजुट होकर भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में कांग्रेस नेता पूर्व सीएम कमलनाथ के फोटो को लेडिज चप्पलों की माला पहनाई। महिलाओं ने कमलनाथ के पुतले की पहले जमकर चप्पलों से पिटाई की जिस के बाद पुतले का दहन किया। महिलाओं ने कांग्रेस नेता की बदजुबानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश प्रकट किया। प्रदर्शन में सम्मिलित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनीता राठौर ने कहा की महिलाओं का अपमान हम महिलाएं सहन नहीं करेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस का असली चेहरा सामने ला दिया है। वरिष्ठ भाजपा नेत्री पूर्व मंत्री इमरती देवी पर उनके द्वारा की गई अश्लील टिप्पणी ने संपूर्ण महिलाओं को शर्मशार कर दिया है। भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष सन्नी सरदार ने कहा की जिस कांग्रेस ने कभी इंदिरा गांधी का सम्मान नहीं किया सिखों का अपमान किया उनसे महिलाओं के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती है। प्रदर्शन के दौरान महिला मोर्चा की सोनू ठाकुर, उषा आर्या, लता मेवाड़ा, हर्षा आर्य, लता आर्य, सूनीता आर्य, मनोरमा शर्मा, उषा ठाकुर, गिरजा राठौर, कविता जाधव, रमा राठौर, नमिता राठौर, प्रभा राठौर आदि महिलाएं शामिल रहीं।
9 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 331 है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 9 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के नेहरु कॉलोनी से 2 व्यक्ति, श्यामपुर के कुलासकलां एवं नसरुल्लागंज के बजगांव से 1-1 व्यक्ति, बुदनी के स्थानीय थाना क्षेत्र एवं रेहटी के रंगाड़िया से 1-1 व्यक्ति, इछावर के वार्ड नंबर 1 तथा वीरवुर डेम से 1-1 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिले में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 331 हो गई है। आज 24 व्यक्तियों को रिवकर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। कुल डिस्चार्ज संख्या 1670 है। जिले में संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 41 है। आज 174 सैम्पल लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 12 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 59, आष्टा से 60, इछावर से 14, श्यामपुर से 28, बुदनी से 1 सैम्पल लिए गए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2042 है जिसमें से 41 की मृत्यु हो चुकी है 1670 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 331 है। आज 174 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 30407 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 27383 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 584 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 911 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश
सोमवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्प लाईन पर लंबित शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शेष बचे प्रकरणों की पेंडेन्सी जल्दी निराकृत करें। साथ ही बीपीएल के नये पात्र हितग्राहियों का सत्यापन करें। मुख्यमंत्री कल्याण योजना अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों का वेरीफिकेशन करें,इसके लिए सघन अभियान चलाएं एवं पटवारियों द्वारा कैंप लगवाकर नये हितग्राहियों को जोड़ा जाए। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों से खाद के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि सोसायटियों पर नजर रखें, खाद की उपलब्धता में कमी न आए इसके लिए समय-समय पर जानकारी लेते रहें। कलेक्टर द्वारा बुधनी एवं नसरुल्लागंज अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाढ़ नुकसान, कीट व्याधि, फसल नुकसान आदि की जानकारी एप पर अपलोड करें। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि त्यौहारों के दौरान या बाद में कोरोना संक्रमण न बड़े इसके लिए विशेष तैयारियां करें एवं ऑक्सीजन व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारु रखें। इसी प्रकार विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिंचाई के दौरान ट्रांसफार्मरों पर विशेष ध्यान रखें जिससे किसानों को बिजली संबंधित कोई परेशानी न हो। बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।रक्तदान माह का आयोजन 31 अक्टूबर तक
स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है, मरीजों की सेवा करें एवं सतत् रक्तदान करते रहें। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक रक्तदान माह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जन-जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों के आयोजन भी किये जा रहे हैं।
नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के सहायता राशि स्वीकृत
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मप्र शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के आदेशानुसार निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत मुख्य नगरपालिका अधिकारी जनपद पंचायत पंचायत सीहोर एवं नगरपालिका सीहोर 1-1 और जनपद पंचायत आष्टा और बुदनी के तहत 4 दिव्यांग दम्पत्तियों को कुल 5 लाख रुपए की सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा श्रीमती रानी मालवीय (दिव्यांग) पति श्री वीरेन्द्र निवासी 35 सब्जी मंडी घोड़ा नक्कास भोपाल को 2 लाख एवं श्रीमती ज्योति सिंह (मूकबधिर दिव्यांग) पति श्री पवन नायक (मूकबधिर दिव्यांग) निवासी स्वदेश नगर बेगनघाट रोड़ सीहोर तथा श्रीमती निर्मला मालवीय पति श्री मुकेश निवासी ग्राम लसुड़ियागोयल तहसील इछावर व श्रीमती अंजली कुशवाह पति श्री सीताराम कुशवाह निवासी ग्राम जुन्हेटा तहसील बनखेड़ी जिला होशंगाबाद को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रोत्साहन राशि पात्र दंपत्तियों को संयुक्त रूप से राशि प्रदान की जाएगी और यह राशि केवल एक ही बार देय होगी। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने वाले विवाहित दंपत्तियों में से किसी सदस्य द्वारा तत्समय पूर्ववृत्त विधि के अधीन न्यायिक पृथक्करण/विवाह विच्छेद या विवाह विघटन अथवा 5 वर्ष के पूर्व दंपत्ति के वैवाहिक संबंध टूट जाते हैं तो दंपत्ति द्वारा प्राप्त प्रोत्साहन राशि की संपूर्ण राशि सरकार को वापिस करने के लिए उत्तरदायी होंगे और यह राशि भू-राजस्व की बकाया राशि की भांति वसूली योग्य होगी।
“सबकी योजना सबका विकास” योजना के संबंध में वीडियो कांफ्रेस आज
भारत सरकार के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से 31 जनवरी 2021 तक “सबकी योजना सबका विकास” जन अभियान अंतर्गत प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकासखंड योजना जीपीडीपी वर्ष 2021 22 के निर्माण के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। “सबकी योजना सबका विकास” अभियान वर्ष 2020-22 के अंतर्गत जीपीडीपी निर्माण के लिए जिला स्तर से की जाने वाली कार्रवाइयों एवं अंतविभागीय समन्वय, सहभागिता के लिए समीक्षा हेतु 20 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफेंस आयोजित की गई है जिसमें जिला एवं जनपद पंचायत सीईओ, एमपीएसआरएम, डीपीएम, जीपीडीपी, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन कुटीर एवं ग्रामोद्योग, खाद्य एवं आपूर्ति, आदिम जाति, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय, प्रशिक्षण संस्थान एनआईसी में उपस्थित रहेंगी जिसमें वाल्मी एसआईआरडी एसबीआई समस्त ईटीसी पीटीसी शामिल हैं।
नागरिकों को सलाह-दूषित पेयजल और संक्रमित खाद्य पदार्थों का उपयोग नहीं करें, टाईफाईड से बचें
वर्तमान मौसम परिवर्तन की स्थितियों में सामान्य रूप से टाईफाईड और जलजनित बीमारियों से प्रभावित होने की आशंका आमजन के लिए बढ़ जाती है। टाईफाईड यानी मोतीझरा जिसे सामान्य भाषा में मियादी बुखार कहा जाता है, टाईफाईड सालमोनेला टाईफी नामक बैक्टीरिया के कारण होता है। ये बेक्टीरिया सामान्यत: दूषित पानी या संक्रमित खाद्य पदार्थों में ही पनपता हैं। दूषित पानी या संक्रमित भोज्य पदार्थ का उपयोग करने से व्यक्ति बीमार हो जाता है। तेज बुखार के साथ उल्टी, बदन दर्द, कमजोरी, सिरदर्द, पेटदर्द, भूख ना लगना आदि टाईफाईड के मुख्य लक्षण है। लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर उचित जांच एवं उपचार कराना चाहिए। पेयजल छानकर एवं उबालकर उपयोग करें, बाहर का खाना खाने से बचें। ठेले पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों एवं पेय पदार्थों का उपयोग नहीं करें। फल या सब्जी को पानी से धोकर ही उपयोग करें। खाना खाने से पहले अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं। व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। घर के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें। किचन में भोज्य पदार्थ ढांक कर रखें। पानी पीने के लिए हेंडल वाले मग का उपयोग करें। बासी भोजन का प्रयोग ना करे, ताजा भोजन करें। दरवाजों के हैंडल, टेलीफोन व नल पर होने वाली गंदगी से बचें। नियमित तथा तेज बुखार के साथ उल्टी की शिकायत होने पर नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक से संपर्क करें। सभी सरकारी अस्पतालों में टाईफाईड की जॉच उपचार की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।
यूनिक आईडी दिखाने पर दिव्यांगों को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट
प्रदेश में सभी तरह की बसों में दिव्यांगजनों को मात्र परिचय पत्र (यूनिक आईडी) दिखाने पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। परिवहन आयुक्त द्वारा प्रदेश के जिले के सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश के राजपत्र में 24 नवम्बर 2016 को किये गये प्रावधान के तहत समस्त प्रक्रम बस सेवाओं में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग व्यक्तियों को प्रभारित किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी, यदि वे सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करते हैं। परिवहन आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि दिव्यांगजनों द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी युनिक आईडी (युडीआईडी) के तहत जारी किये गये परिचय-पत्र दिखाये जाने पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जाये।
सीएमएचओ ने अक्षय अभियान जनजागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया , समस्त मुख्यालयों का भ्रमण करेगा जागरूकता रथ
अक्षय नोटिफिकेशन पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया द्वारा जनजारूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिला क्षयय नियंत्रण अधिकारी डॉ. जेडी कोरी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित जागरूकता रथ द्वारा समस्त ब्लाक मुख्यालय सेक्टर एवं ग्रामीण स्तर पर भ्रमण कर टीबी होरेगा, देश जीतेगा की थीम पर आधारित वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त किए जाने के संदेश का प्रसारण एवं प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टीआर उईके, उप जिला मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार तथा स्वास्थ्य विभाग एवं क्षय विभाग के कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।कार्याकल्प अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय का वर्चुअल असेसमेंट हुआ
कोरोना संक्रमण के बीच सरकारी अस्पतालों के कायाकल्प अवार्ड हेतु वर्चुअल असेसमेंट प्रारंभ कर दिया गया है। विगत दिनों जिला चिकित्साल का भी जूम एप के माध्यम आनलाईन से असेसमेंट किया गया। जिसमें धार से डॉ.सौरभ एवं श्रीमती मीना परते आईए असेसर द्वारा असेसमेंट किया गया। असेसमेंट में सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा द्वारा चिकित्सालय में कायाकल्प अंतर्गत किए गए कार्य तथा जिला चिकित्सालय सीहोर के बारे में विस्तार से जानकारी पावर पाइंट प्रेजेंटेंशन द्वारा प्रदान की गई है। इस अवसर पर आरएमओ डॉ.हरिओम गुप्ता, डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य, अस्पताल प्रबंधक संजूलता भार्गव सहित अस्पताल का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। असेसेमेंट में हर्बल गार्डन, ओटी, बीएमडब्ल्यू, एक्स-रे, बाउण्ड्री वाल, आईसीयू, एसएनसीयू, सीटी स्केन, लैब से संबंधित जानकारी का असेसमेंट किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें