
सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी को भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया है.वे जब राजनीति में आए थे तो सबसे तेजतर्रार और युवा चेहरों में शुमार थे.25 साल की उम्र में विधायक बनने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सारण में लालू यादव के खिलाफ लगातार चुनाव लड़ते रहे और हराया भी.अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री भी रहे.लेकिन, इन दिनों पूरी तरह से साइडलाइन हो चुके हैं. इस मामले में बात करते हुए उनका दर्द छलक गया.उन्होंने कहा, 'यह बहुत दुख का विषय है कि मेरा नाम इस लिस्ट में नहीं है. विधायक के स्तर का भी नहीं समझा.' फ़िलहाल उनके पास पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के अलावा कोई जिम्मेदारी नहीं है. सैयद शाहनवाज हुसैन भाजपा में सबसे बड़े मुस्लिम चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने कहा, 'यह पार्टी का फैसला है, मैं इसमें क्या कर सकता हूं.पार्टी मुझे जो भी काम देती है, वो मैं करता हूं. मुझे स्टार प्रचारक न बनाया जाना पार्टी का निर्णय हो सकता है.मैं इसपर कोई भी जवाब नहीं दे सकता हूं.' 'मैं तो अटल बिहारी वाजपेयी के नवरत्नों में से एक हूं...' शाहनवाज हुसैन अक्सर यह बात कहते हैं। लेकिन, इस नवरत्न का उपयोग भाजपा नहीं करना चाहती है.पार्टी में सबसे बड़े मुस्लिम चेहरे के तौर पर सैयद शाहनवाज हुसैन जरूर हैं, लेकिन भाजपा ने इस लायक नहीं समझा कि उन्हें स्टार प्रचारक बनाए. लिस्ट में एक भी मुसलमान नहीं है, जबकि हुसैन बिहार से ताल्लुक भी रखते हैं और मुसलमान भी हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें