बिहार : कोरोना से पीड़ित हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

बिहार : कोरोना से पीड़ित हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर

कप-cp-thakur-covid-posetive
पटना।  बिहार में मुज़फ़्फ़रपुर जिले के दुबहा गाँव में राधामोहन ठाकुर और शारदा ठाकुर रहते हैं। यहाँ पर पद्मश्री सीपी ठाकुर का जन्म हुआ था। ठाकुर जी का जन्म 3 सितंबर 1931को हुआ है।ठाकुर जी ने 12 जून 1957 को उमा ठाकुर से शादी की, जिनसे उनके दो बेटे और दो बेटियाँ हैं। उनके बेटे हैं राजनेता विवेक ठाकुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जानकारी है कि वे कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। ट्वीट सीपी ठाकुर ने करके दी है जानकारी कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड19 टेस्ट करवाया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें। वह एक चिकित्सक हैं और पटना मेडिकल कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय, रॉयल कॉलेज ऑफ़ फिजिशियन, लंदन और रॉयल कॉलेज ऑफ़ फिजिशियन, एडिनबर्ग और रॉयल कॉलेज ऑफ़ ट्रॉपिकल मेडिसिन एंड हाइजीन, लंदन से M.B.B.S., M.D., M.R.C.P., F.R.C.P की उपाधि प्राप्त की है।   बता दें कि विश्वस्वास्थ्य संगठन ने भाजपा सांसद पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर को लाइफटाइम एचीवमेंट अवाॅर्ड से सम्मानित किया है। कालाजार उन्मूलन पर काम करने के लिए उनको यह अवार्ड दिया गया। वर्ल्डलिस-6 कांग्रेस आर्गेनाइजिंग कमेटी ने स्पेन के टोलेडो शहर में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय काॅन्फ्रेंस आयोजित किया था। उनको कालाजार को रोकने एवं अबतक किए गए शोध की जानकारी देने के लिए बुलाया गया था। डॉ. ठाकुर बचपन में खुद कालाजार से पीड़ित थे। डॉक्टर बनने पर उन्होंने इसके उन्मूलन के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल की। शोध, टीका और दवा निर्माण आदि में उनकी खास भूमिका रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: