दानापुर. राजधानी पटना की एक बेटी पिछले 11 दिनों से अगवा है लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है.मामला दानापुर थाना का है.दानापुर थाना का कहना है कि यह मामला शाहपुर थाना का है.इन दो थानों के बीच में 18 नवम्बर से अपहृत 17 वर्षीय युवती की पुलिस पता नहीं लगा पाई है.वहीं परिजन दोनों थानों में दौड़ लगा लगाकर थकहार रहे हैं. बताया जाता है कि 18 तारीख से प्रिया कुमारी जो कि मठियापुर के रहने वाली है गायब हो गई और दानापुर थाना में उसके अपहरण का मामला भी दर्ज कराया गया. दानापुर थाना और शाहपुर थाने पर मामला थोप दिया गया हालांकि उसके बावजूद शाहपुर थाना ने मामला दर्ज नहीं किया तो दानापुर थाना में मामला दर्ज किया गया. दोनों थानों की पुलिस परिजनों को हर बार सिर्फ आश्वासन दे रही है और परिजन दोनों थानों के साथ-साथ डीएसपी सिटी एसपी और एसएसपी तक गुहार लगाते थक चुके है लेकिन अभी तक बेटी का पता नहीं लग सका है. बताया जाता है कि अठाहर नवंबर को गायब प्रिया अपनी मां को यह कहकर घर से निकली थी कि अपने सहेली के घर प्रैक्टिकल की कॉपी लेने जा रही है. प्रिया अपनी सहेली के घर पहुंची थी और प्रैक्टिकल की कॉपी भी ली उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी. परिजनों को शंका हुआ तो परिजनों ने प्रिया को फोन लगाया बार-बार फोन लगाने के बाद भी प्रिया ने फोन नहीं उठाया उसके बाद कुछ देर के बाद प्रिया ने खुद फोन कर मां को बताया कि हम बदमाशों के बीच में फंस गए हैं. उसके बाद परिजन परेशान हुए और दौड़े-दौड़े दानापुर थाना पहुंचे. दानापुर थाने में शाहपुर का इलाका होने की बात कही गई हालांकि बाद में दानापुर में ही मामला दर्ज किया गया. दानापुर पुलिस अब इस मामले को देख रही है लेकिन प्रिया कहां है इसका पता नहीं लगा पाई है. पुलिस का दावा है कि हमने युवती का पता लगा लिया है और जल्द ही बरामद कर ली जाएगी. परिजनों ने इस मामले में गांव के ही दो युवकों गोलू और रितिक पर आरोप लगाया है और इसका कारण भी है कि कुछ दिन पूर्व मारपीट की गई थी और बेटी को उठा लेने की धमकी भी दी गई थी. धमकी देने वाला फिलहाल गांव से फरार है और पुलिस उसे कुछ नहीं कर रही है.
रविवार, 29 नवंबर 2020
बिहार : राजधानी पटना की एक बेटी पिछले 11 दिनों से अगवा
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें