किसानों के हित में मुख्यमंत्री अपनी घोषणा के पालन में तत्काल खरीफ की फसल को हुई क्षति की मुआवजा राशि किसानों के खाते में यथाशीघ्र भेजे - भार्गव
विदिशा:- विधायक विदिशा शशांक भार्गव प्रमुख सचिव म.प्र. शासन कृषि विभाग को पत्र लिखकर मांग की की वर्ष 2020-21 में खरीफ की फसल सोयाबीन उड़द मूंग आदि में कीट प्रकोप से शत प्रतिशत क्षति हुई थी, म.प्र. विधानसभा उपचुनाव के पहले मा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जी द्वारा घोषणा की थी कि खरीफ की फसल में हुई क्षति का शत प्रतिशत मुआवजा दिया जायेगा एवं जिला प्रशासन द्वारा सर्वें कराकर क्षति का आंकलन भी करा लिया गया था। लेकिन विधानसभा उपचुनाव होने के इतने दिन बाद भी किसानो के खातो में अभी तक क्षतिपूर्ति राशि नही भेजे गई हैं, वर्तमान में बोनी का समय चल रहा है किसान को आर्थिक रूप से तत्काल मदद की आवश्यकता है। सरकार का दायित्व बनाता है कि वहाॅ अपनी घोषणा के पालन में 7 दिवस के भीतर भीतर क्षतिपूर्ति की राशि किसानों के खाते में जमा कराये अन्यथा किसानों के हित में कांगे्रस पार्टी आन्दोलन के लिए बैबस होगी, जिसकी नैतिक जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
जिले के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों में डिलेवरी की सुविधाएं मुहैया हो-संभागायुक्त
ग्र्रास रूट पर बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे-संभागायुक्त श्री कियावत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें