सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 नवंबर 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 नवम्बर

नपा सहयोग से सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष   खंगराले करा रहे है विश्राम शेड का निर्माण

  • शव यात्रियों को शमशान में मिलेगी विश्राम की सुविधा

sehore news
सीहोर।  अजा बहुल वार्ड क्रमांक11 के मुरली शमशान घाट पर विश्राम शेड नही होने के कारण नागरिकों को दाहसंस्कार के समय विश्राम की व्यवस्था नहीं होने के कारण धूप व बारिश में काफी समस्या का  सामना  करना पड़ रहा था। क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले के प्रतिनिधि और सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष दलित नेता नरेंद्र खंगराले के अथक प्रयासों एवं  नगर पालिका परिषद के  सहयोग से 9 लाख  50 हजार रूपये की स्वीकृति से  विश्राम शेड का श्री खंगराले के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है।   उक्त निर्माण कार्य शीघ्रता से   किया जा  रहा  है। ज्ञात रहे की पूर्व में दो बार पार्षद रहते हुए श्री खंगराले के  द्वारा धमशान घाट शेड का निर्माण एवं नागरिकों  के लिए  पीएचई विभाग से ट्यूबेल खनन कराया जाकर पानी की व्यवस्था की गई है।   शमघाट पर विश्राम शेड निर्माण  कार्य किए जाने पर नागरिकों ने नगर पालिका  परिषद  तथा  सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले का आभार व्यक्त  किया।  आभार व्यक्त  करने वालों  में रामभरोस  आर्य, रामदुलारे सोनकर, श्यामलाल महोबिया,  पन्नालाल खंगराले,  शोभाराम अहिरवार,  गुमान  जाटव, ब्रिजेश  चौधरी, सुरेंद्र कचनेरिया, मुन्नालाल निरंजन, मनोहर मंगरोलिया,धन्नालाल परचौले,मोहन ठेकेदार, रमेश  जाटव बैंक वाले,  सुनील फरेला, हीरालाल अहिरवार, भवंरलाल मंगरोलिया,गंगाराम सोनकर, सुरेश सोनकर, मनोहर बोयत, राहुल जाटव, बबलू मेकानिक आदि शामिल है।


पिताजी, युवा खिलाडिय़ों को हमेशा प्रोत्साहन देते रहे,उनकी स्मृति में क्रिकेट स्पर्धा सच्ची पुष्पांजलि है-अखिलेश राय

  • विधायक कप क्रिकेट टूनार्मेंट का हुआ शुभारंभ, टूनार्मेंट में 32 क्रिकेट टीमों ने कराया रजिस्ट्रेशन मैदान पर पहले दिन 6 किक्रेट टीमों के मध्य हुआ मुकाबला


sehore news
सीहोर। पिताजी हमेशा युवा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देते रहे हैं पिताजी के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उन्नति करने वाले युवाओं को सभी तरह की मदद भी की जाती थी। पिताजी की स्मृति में क्रिकेट टूनार्मेंट के माध्यम  से खिलाडिय़ों की ओर से उन्हें सच्ची पुष्पांजलि दी जा रहीं है। पिताजी के द्वारा शुरू की गई सेवाभाव सत्कार परंपरा को राय परिवार निभा रहा है यह बात रविवार को स्वर्गीय सेठ श्री गेंदालाल जी राय की स्मृति में आयोजित बीएसआई स्थित मैदान पर विधायक कप क्रिकेट टूर्नार्मेंट का विधिवत शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ट समाजसेवी अखिलेश राय ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहीं।   वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय एवं विधायक सुदेश राय पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सीताराम यादव, राजकुमार जायसवाल रिंकू के द्वारा स्वर्गीय सेठ श्री गेंदालाल जी राय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। खिलाडिय़ों को विधायक सुदेश राय ने भी संबोधित किया। मुख्य अतिथि सहित विशेष अतिथि युवा मोर्चा भाजपा नेता सुदीप सम्राट, पंकज गुप्ता, रशीद खान का विधायक कप क्रिकेट टूनार्मेंट कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र यादव और खिलाडिय़ों ने पुष्पमाला से स्वागत सम्मान किया। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान विधायक कप क्रिकेट टूनार्मेंट अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की 32 से अधिक क्रिकेट टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।  टूनार्मेंट के फाइनल विजेता क्रिकेट टीम को 21 हजार रूपये और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11 हजार रू का नगद पुरस्कार ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। मैच के द्वारा सभी टीमों के सर्वश्रेष्ट खिलाडिय़ों को पुरूस्कार  दिया जाएगा   वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय के द्वारा टूनार्मेंट के शुभारंभ अवसर पर मुकाबले में उतरी रही क्रिकेट टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। जिस के बाद मैदान पर उतर कर बल्लेबाजी कर चौके छक्के लगाए। इस दौरान राजकुमार जायसवाल के द्वारा बॉलिंग की गई।   पहला क्रिकेट मैच वीमन  क्लब और फ्लाइंग 360 एकेडमी के बीच खेला गया। फ्लाइंग 360 एकेडमी ने 40 रनों से 8 ओवर में 106 रनों का लक्ष्य पूराकर मैच जीत लिया। दशहरा बाग लाइंस ने पहले बैटिंग की करते हुए 100 रनों का लक्ष्य दिया। जुनियर वॉइस ने 5 ओवर में बिना किसी विकेट के मैच जीत लिया। तीसरा मुकाबला नेहरू कॉलोनी और महाकाल वरियास क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। शुभारंभ कार्यक्रम के  दौरान प्रेमू, राहुल कोरबा, कमलेश कुशवाह, अभिषेक, नीरज, समीर, पंकज कुशवाह, शुभम पटेल, सागर, उमेश मेवाड़ा, हितेश मेवाड़ा, नमन व्यास, प्रतिपाल सिंह आदि सहित क्रिकेट प्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

श्रद्धालु अब प्राचीन रामद्वारा मंदिर कस्बा में कर सकेंगे   संत शिरोमणी बालमीकी महाराज के नित चित्र दर्शन

  • रामद्वारा संत समताराम महाराज के सानिध्य में अखिल भारतीय बालमीकी महासभा ने किया मंदिरश्री में चित्र प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम  

sehore news
सीहोर।
श्रद्धालुजन अब प्राचीन रामद्वारा मंदिर कस्बा में संत शिरोमणी बालमीकी महाराज के नित चित्र दर्शन कर सकेंगे। मंदिरश्री में रविवार को संत शिरोमणी बालमीकी महाराज के चित्र की प्रतिष्ठा की गई।  रामद्वारा संत समताराम जी महाराज के सानिध्य में अखिल भारतीय बालमीकी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष इंजी सूरज खरे सीहेार जिलाध्यक्ष रितेश चंदेल के द्वारा विधिवत संतश्री और भगवान की पूजा अर्चना की गई।   अखिल भारतीय बालमीकी महासभा देश भर के श्रीराम मंदिरों में समरसता एकता अखंडता के लिए संत शिरोमणी बालमीकी महाराज के चित्रों की प्रतिष्ठा कर रहीं है। कार्यक्रम के दौरान महासभा  के कार्यकर्ताओं को संबोधित  करते हुए संतश्री समता महाराज ने रामद्वारा पंथ के इंतिहास और प्राचीनता की जानकारी दी। संतश्री ने बालमीकी महासभा के द्वारा प्रारंभ हिन्दू जागरण समरसता अभियान और प्रत्येक राम  मंदिर में रामायणजी के प्रथम रचियता संतश्री बालमीकी महाराज  के चित्रों की प्रतिष्ठा करने की प्रशंसा कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।  अखिल भारतीय बालमीकी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष इंजी सूरज खरे ने कहा  की कुछ शक्तियां हिन्दू सनातन धर्म को तोडऩे का प्रयास कर रहीं है हमें जातियों में बांधकर छोठा बड़ा बताकर कमजोर कर रहीं है आपस में भेदभाव पैदाकर भ्रम फैला रहीं है। धर्म परिवर्तन जैसा कुचक्र चला रहीं है हम उनका  मुकाबला सामाजिक एकता अखंडता  से हीं कर सकते है। मंदिरों में रामायण जी के जनक संत बालमीकी महाराज के चित्र होना जरूरी है हमारे प्राचीन धार्मिक इतिहास की जानकारी युवा पीड़ी को होना जरूरी है। कार्यक्रम में शिवसेना जिलाध्यक्ष गब्बर यादव, चंदशेखर डागर, रितेश कटवाय, राहुल कछवाय मोंटी गोहर, अभिषेक, रितेश, राहुल  खरे, वीरेंद्र ढोलपुरे, विवेक झा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।   

8 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 140 है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले पिछले 24 घंटे के दौरान 8 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के एसबीआई शाखा, न्यू पोस्ट आफिस चौराहा, न्यू बस स्टेण्ड एवं वार्ड नंबर 5 से कुल 5 व्यक्ति, बुदनी के रेहटी से 1 तथा इछावर के ढाबला माता से 1 तथा चैनपुरा से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिले में एक्टिव/संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 140 है। कुल रिकवर की संख्या 2171 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 391 सैम्पल लिए गए है।  सीहोर शहरी क्षेत्र से 18 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 92, आष्टा से 84, इछावर से 63, श्यामपुर से 100 बुदनी से 34 सैम्पल लिए गए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2358 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2171 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 140 है। आज 391 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 445061 हैं जिनमें से 42232 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 388 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 405 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति या उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: