नयी दिल्ली 05 नवंबर, राजधानी दिल्ली में गुरुवार को फिर से 6,715 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों की संख्या 4.16 लाख के करीब पहुंच गयी जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 66 मरीजों की मौत हुई। राजधानी में पिछले सप्ताह पांच दिनों तक रिकॉर्ड पांच हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद सोमवार को नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ जिससे सक्रिय मामलों में भी गिरावट दर्ज की गयी। इससे पहले बुधवार को अब तक का सर्वाधिक 6,842 मामले सामने आये थे। मंगलवार को तब तक का सर्वाधिक 6,725 मामले दर्ज किये गये थे जबकि शुक्रवार को 5,891 मामले सामने आये थे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के सर्वाधिक नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,16,653 हो गई। इस दौरान 5,289 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3,71,155 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही, कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 89.08 प्रतिशत पर आ गयी जो बुधवार को 89.24 फीसदी थी। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड 66 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,769 हो गयी है। इससे पहले रविवार को भी सर्वाधिक 51 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी थी। चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,360 और बढ़ कर आज 38,729 पहुंच गयी। गौरतलब है कि राजधानी में इससे पहले रविवार को 5,664 मामले, शनिवार को 5,062 मामले, गुरुवार को 5,739 मामले और बुधवार को 5,673 नये मामले सामने आये थे।
शुक्रवार, 6 नवंबर 2020
दिल्ली में कोरोना के 6,715 नये मामले, 66 की मौत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें