पटना, 19 नवंबर, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को 1209 पहुंच गई जबकि इस महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,29,474 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना एवं सारण में दो—दो तथा दरभंगा, नालंदा, सहरसा एवं वैशाली जिले में एक—एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में मृतकों संख्या बृहस्पतिवार को बढकर 1209 हो गयी। विभाग के अनुसार राज्य में बुधवार की शाम चार बजे से बृहस्पतिवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 734 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इसके मामलों की कुल संख्या बढकर 2,29,474 हो गई हैं। इसके अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,17,709 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 681 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक 1,33,49,790 नमूनों की जांच की गयी है। राज्य में 2,22,492 मरीज ठीक हुए हैं और वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,772 है।
गुरुवार, 19 नवंबर 2020
बिहार में कोरोना वायरस से आठ और मरीजों की मौत
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें