नयी दिल्ली 04 नवंबर, देश में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित लोगों की संख्या साढ़े 83 लाख के पार (83.58 लाख) पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर सवा पांच लाख के करीब रह गयी। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 46,051 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 83,59,448 हो गया है और मृतकों की संख्या 436 और बढ़कर 1,24,086 हो गयी है। देश में नये मामलों की तुलना में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 52,453 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 77,07,210 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 7,828 की और कमी दर्ज की गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 5,25,906 रह गयी है। कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,12,912 रह गयी जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 85,000 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली 37,369 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे, पश्चिम बंगाल 36,246 मामलों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि कर्नाटक अब 35,693 मामलों के साथ पांचवें स्थान पर है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में बुधवार को फिर से कमी दर्ज की गयी और ये घट कर 1.12 लाख के करीब पहुंच गये। राज्य में इस दौरान स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 3,631 की और गिरावट दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या घट कर अब 1,12,912 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5,505 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 लाख के करीब 16,98,198 पहुंच गयी। इसी अवधि में 8,728 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 15,40,005 हो गयी है तथा 125 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,548 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 90.68 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.62 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 9,390,726 पहुंच गयी है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 10.31 लाख मामले पीछे है। देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
गुरुवार, 5 नवंबर 2020
कोरोना मामले साढ़े 83 लाख के पार,सक्रिय मामले सवा पांच लाख
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें