नयी दिल्ली 13 नवंबर, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से स्वस्थ होने के मामलों में तेजी के कारण रिकवरी रेट 93 फीसदी हो गया है तथा मृत्य दर घटकर 1.47 प्रतिशत रह गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को 49,079 लोग स्वस्थ हुए, जिससे इस महामारी को मात देने वालों की दर 92.97 फीसदी पर पहुंच गयी। वहीं मृत्यु दर घटकर 1.47 प्रतिशत पर आ गयी।संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 81.15 लाख से ज्यादा हो गयी है। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रहने से 4,747 कमी के बाद ये 4,84,547 रह गये हैं तथा इनकी दर 5.55 प्रतिशत पर आ गयी है। इस दौरान देश में संक्रमण के 44,878 नये मामले सामने आये , जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 87.29 लाख हो गयी। कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही, जिससे सक्रिय मामले 3,435 घटकर 85,583 पर आ गये। वहीं 122 मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 45,682 हो गया है। राज्य में अब तक 16.05 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।
शनिवार, 14 नवंबर 2020
कोरोना को मात देने वालों की दर 93 फीसदी
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें