पटना : बिहार विधानमंडल में नव निर्वाचित मंत्रिमंडल का गठन हो चुका था । जिसमें दिए गए विभागों के नेता अपना अपना पदभार ग्रहण कर लिया था। उन्हीं में से मेवालाल को शिक्षा विभाग मिली थी जिसको उन्होनें आज ही पदभार ग्रहण किया था लेकिन कुछ ही पलों के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा । मेवालाल के इस्तीफ़े के बाद जदयू एमएलसी डा० अशोक चौधरी को मुख्यमंत्री के सलाह पर राज्यपाल ने शिक्षा मंत्री के पद पर नियुक्त किया । याद रहे की पिछली सरकार के नीतीश कैबिनेट में डॉ० चौधरी भवन निर्माण के मंत्री थे । इसके पहले जब महागठबंधन की सरकार थी तो उस समय डॉ० चौधरी शिक्षा मंत्री थे । करीब साढ़े तीन साल बाद शिक्षा विभाग पुनः डॉ० चौधरी के पास आ गया है। हालांकि अभी उनको भवन निर्माण और समाज कल्याण विभाग मिली थी उसके साथ ही आज शिक्षा मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया और अगले आदेश तक वे इस विभाग के प्रभारी बने रहेंगे।
शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

मेवालाल के बाद अशोक चौधरी बने शिक्षामंत्री
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें