रोम के संत अंजेलिकुम यूनिवर्सिटी से डॉक्ट्रेट की उपाधि हासिल की
बेंगलुरू. रोम में रहते हैं महामहिम पोप फ्रांसिस. उन्होंने इलाहाबाद धर्मप्रांत के बिशप रफी मंजली (62) को आगरा महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप के रूप में नियुक्त किया है. आगरा महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप आलबर्ट डिसूजा (75) के इस्तीफे से उत्पन्न खाली पद को भरा गया है. इससे पहले महामहिम पोप ने आर्चबिशप आलबर्ट का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसे 12 नवंबर, 2020 को सार्वजनिक किया गया. अगरा महाधर्मप्रांत में उत्तर प्रदेश के कुल 14 जिले और राजस्थान के 2 जिले आते हैं. यह करीब 49,162 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है.अगरा शहर नई दिल्ली से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बिशप राफी मंजली का जन्म 7 फरवरी, 1958 को केरल के वेंडरोर में हुआ था. उन्होंने संत लॉरेंस माइनर सेमिनरी, आगरा में दाखिला लिया और फिर संत जोसेफ के क्षेत्रीय मेजर सेमिनरी, इलाहाबाद में अध्ययन किया. उन्हें 11 मई, 1983 को फादर नियुक्त किया गया था। 49 की उम्र में उन्हें 30 अप्रैल 2007 को वाराणसी के तीसरे बिशप के रूप में नियुक्त किया गया था.संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें 17 अक्टूबर 2013 को इलाहाबाद का धर्माध्यक्ष नियुक्त किया था.और 3 दिसंबर, 2013 को इलाहाबाद के बिशप को स्थापित किया गया. उन्होंने निम्नलिखित मंत्रालयों में कार्य किया है: 1983-1984: एटा मिशन, आगरा सूबा; 1984-1990: रेक्टर, संत लॉरेंस माइनर सेमिनरी, आगरा; 1986-1987: वाइस प्रिंसिपल, संत पीटर कॉलेज, आगरा; 1990-1996: स्टडीज (एंजेलिकम यूनिवर्सिटी, रोम); 1996-1997: प्रिंसिपल, संत डोमिनिक स्कूल, मथुरा; 1997-1998: प्रोफेसर, संत जोसेफ क्षेत्रीय मेजर सेमिनरी; 1998-1999: वाइस-रेक्टर, संत जोसेफ क्षेत्रीय मेजर सेमिनरी, इलाहाबाद; 1999-2005: रेक्टर, संत जोसेफ क्षेत्रीय मेजर सेमिनरी, इलाहाबाद; 2005-2007: पैरिश प्रीस्ट बेदाग गर्भाधान कैथेड्रल, आगरा के आर्चडायोसिस; और डायोकेसन पास्टरल सेंटर के निदेशक; 2007-2013: वाराणसी के बिशप. 2007: अध्यक्ष, उद्घोषणा के लिए क्षेत्रीय आयोग; 2014: अध्यक्ष, कैथोलिक हिंदी साहित्य समिति; 2015: अध्यक्ष, उद्घोषणा के लिए CCBI आयोग; 2017: अध्यक्ष, पोंटिफिकल मिशन संगठन (पीएमओ); 201 C: सदस्य, सीबीसीआई कार्यालय संवाद और डेस्क के लिए एकांतवाद; 2020-: सदस्य, पारस्परिक संवाद के लिए पोंटिफिकल काउंसिल (पीसीआईडी)। वह 37 साल का पुजारी और 13 साल का बिशप है.सीसीबीआई के उप महासचिव डॉ.स्टीफन अलथारा ने जानकारी दी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें