जम्मू, 05 नवंबर, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती के सात नवंबर काे गुप्कर घोषणा के लिए जन सम्मेलन (पीसीजीडी) में भाग लेने के लिए गुरुवार को यहां पहुंचने पर शिव सेना और बजरंग दलों के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया और काले झंडे भी दिखाये। सुश्री मुफ्ती पीसीजीडी की बैठक में भाग लेने के लिए यहां आई हैं। इस सम्मेलन की अध्यक्षता फारूक अब्दुल्ला करेंगे जो शनिवार सुबह यहां पहुंचेंगे। इस बीच श्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिव सेना की जम्मू-कश्मीर इकाई के कार्यकर्ताओं ने सुश्री मुफ्ती के आगमन पर हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया। शिव सेना कार्यकर्ता ‘महबूबा वापस जाओ’ के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने सुश्री मुफ्ती को काला झंडा भी दिखाया। उधर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी सुश्री मुफ्ती के आगमन का विरोध किया तथा उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। गुप्कर घोषणा के लिए पीपुल्स एलायंस को अनुच्छेद 370 और 35 ए की बहाली के लिए आक्रामक तरीके से लड़ने के लिए तैयार किया गया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 और 35 ए के अधिकांश प्रावधानों को समाप्त कर दिया जिससे राज्य को हासिल विशेष दर्जा भी समाप्त हो गया। इतना ही नहीं केंद्र ने राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में भी विभाजित कर दिया। विभिन्न राजनीतिक दलों , सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों ने पीपुल्स एलायंस का कड़ा विरोध किया है तथा इसकी बैठक को भी खारिज कर दिया है।
शुक्रवार, 6 नवंबर 2020
महबूबा के जम्मू आगमन पर विरोध,दिखाया काला झंडा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें