पटना। बिहार में भी बनने लगी है शेडो गवर्मेंट।इस “बिहार में बनी शेडो गवर्नमेंट” के मुख्यमंत्री हैंडॉ सुमन लाल।यह सब तानाबाना बुना गया है ‘जागो' नामक गैर सरकारी संस्था के द्वारा। इसके तत्वावधान में बिहार विधानसभा (2020-25) के लिए बनी एनडीए सरकार के समांतर ‘छाया सरकार' Shadow Government का गठन किया गया। इसके समन्वयक श्री गगन गौरव ने बताया कि पिछले तीन माह से इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा था। इस शेडो गवर्नमेंट के माध्यम से हमलोग बिहार में संभावनाओं को इसकी क्षमता और सकारात्मक पक्ष के साथ सामने लायेंगे। एक आदर्श सरकार की कार्य-योजना, कार्य-पद्धति और नीतियों का मॉडल हमलोग प्रस्तुत करेंगे। बिहार के विकास की अवरोधक विन्दुओं एवं इसके संगत समाधान को सरकार एवं जनता के सामने रिसर्च एवं व्यवहार के आधार पर पब्लिश किया करेंगे।
इस “शेडो गवर्नमेंट” में डॉ सुमन लाल को मुख्यमंत्री, प्रो. देवाज्योति मुखर्जी को उपमुख्यमंत्री, (उद्योग, पर्यटन एवं लाइफ स्किल प्रभार सहित), डॉ अनिल को योजना एवं विकास, एडवोकेट राजेश को कानून, श्री नीरज को नगर विकास, भाई पुरूषोत्तम को धर्म एवं सामाजिक सद्भाव, श्री शांता कुमार को श्रम, श्री सुनील सिन्हा को संसदीय कार्य, श्री अमरजीत को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, श्री उदयशंकर को निगरानी , श्री अवनिश को खनन एवं पर्यावरण, श्री शशिष को नेटवर्क नियोजन, श्री अनुराग दांगी को सूचना एवं जनसंपर्क, इश्तियाक रजा को अल्पसंख्यक कल्याण, श्री गगन गौरव को शिक्षा, श्री अमित विक्रम को प्राइमरी शिक्षा, श्री विकास को उच्च शिक्षा, श्री अमुकलाल को विज्ञान एवं तकनीक, श्री सौरभ को सहकारिता, श्री सुरज को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, श्रीमती सुनयना को सामाजिक कल्याण, श्री रक्षित को कला एवं संस्कृति, श्री अरविन्द को शहरी यातायात एवं श्री शुभम को युवा मामले का मंत्रालय दिया गया है। शेष मंत्रालय का प्रभार शीघ्र दिया जाएगा। इस शेडो गवर्नमेंट की मुख्यमंत्री डॉ सुमन लाल ने कहा कि छाया सरकार आमजनों एवं सरकार को जगाने के लिए है। हमलोग पूरी ईमानदारी, दृढ़ता और मेहनत से बिहार को उन्नत बनाने के फार्मुले को सरकार और आमजनों के सामने रखेंगे। उपमुख्यमंत्री श्री देवाज्योति मुखर्जी ने कहा कि कई देशों में शेडो गवर्नमेंट की परंपरा है। भारत में तीन बार इसका प्रयोग हुआ है। बिहार में पहली बार हमलोग यह प्रयोग करने जा रहे हैं। हम पूरे पांच वर्षों तक इसे निष्ठापूर्वक चलायेंगे। जागो के तत्वावधान में बने इस शेडो गवर्नमेंट का प्रधान कार्यालय प्रथम तल, हेम प्लाजा, फ्रेजर रोड, पटना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें