बेतिया. आज चार दिवसीय लोकआस्था छठ महापर्व का द्वितीय दिन है.आज व्रतियों ने खरना पूजा का प्रसाद ग्रहण किया.इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया.बिहार की पहली महिला उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी बड़े धूम-धाम से छठ कर रही हैं. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी अपने पैतृक आवास बेतिया में छठ पूजा कर रही हैं. बेतिया स्थित अपने आवास पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी खरना पूजा किया. बताते चले कि कोरोना संकट के बावजूद हर बार की तरह इस बार भी छठ पूजा आम से लेकर खास लोग धूमधाम से मना रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास, सत्ता पक्ष सहित विपक्षी नेताओं के यहां श्रद्धा और भक्ति से छठ पूजा का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में बिहार की पहली महिला उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी बड़े धूम-धाम से छठ कर रही हैं. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी अपने पैतृक आवास बेतिया में छठ पूजा कर रही हैं. बेतिया स्थित अपने आवास पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी खरना पूजा किया. गौरतलब है कि रेणु देवी ने छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ पूजा को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. छठ पूजा करने वालों को सावधानी बरतनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने-अपने घरों में छठ पूजा करनी चाहिए. बता दें कि बेतिया में छठ व्रत के अनुष्ठान में सहभागी बनी उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने ऐतिहासिक दुर्गाबाग मंदिर में पहुंचकर माता के दर्शन किये और माथा टेका. इसके बाद वह बंगलादेशी शरणार्थियों की ओर से आयोजित 72 घंटे के अखंड अष्टयाम में भी पहुंची और वहां जाकर अपनी मंगलकामनांए दी. वहीं पत्रकारों को संबोधित कहा कि बिहार की उपमुख्यमंत्री होने के साथ ही साथ वह सबसे पहले बेतिया मझौलिया के जनता के प्रति आभार ज्ञापित करती है, जहां के लोगों ने उनपर विश्वास जताया है. राज्य के प्रगति के लिए वह हमेशा कार्य करेंगी.
गुरुवार, 19 नवंबर 2020
बिहार : उपमुख्यमंत्री रेणु देवी बेतिया में छठ पूजा कर रही हैं
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें