दरभंगा। भोजपुर की क्रांतिकारी जमीन पर आपातकाल के दरम्यान 29 नवम्बर 1975 को तानाशाही सरकार से लड़ते हुये अपनी उच्चतम कुर्बानी दिये। शहादत के 46 वें पुण्य दिवस पर भाकपा(माले) दरभंगा जिला कमिटी ने लहेरियासराय स्थित पार्टी जिला कार्यालय में जिला स्तरीय कैडर कन्वेंशन आयोजित किया और पार्टी नेताओं के शहादत से प्ररेणा लेते वर्तमान समय मे फासीवादी सरकार से लोहा लेने का संकल्प लिया गया। कैडर कन्वेंशन से किसान विरोधी तीनो कानून को रद्द करने के सवाल पर दिल्ली में पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के किसानों का जुझारू नाकेबंदी व आंदोलन को सलाम करती हैं।दरभंगा में हाल ही दरभंगा सदर के बेलही गांव में नाबालिग लड़की के दुष्कर्म व आधारपुर में दरभंगा को शर्मसार करने वाले जघन्य महिला उत्पीड़न के घटना पर सांसद-विधायकों को चुप्पी तोड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया।
कैडर कन्वेंशन में भाकपा(माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, डीएमसीएच के पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ0 अजीत कुमार चौधरी, वरिष्ठ नेता आर0 के0सहनी, प्रो सुरेंद्र प्रसाद सुमन, खेग्रामस जिलाध्यक्ष जंगी यादव, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, भूषण मंडल, एक्टू के उमेश प्रसाद साह, रामनारायण पासवान" भोलाजी, हरि पासवान, गणेश महतो, सत्यनारायण मुखिया,देवेंद्र कुमार, मो जमालुद्दीन, मो सदीक भारती, पप्पू पासवान, विश्वनाथ पासवान, प्रो अवधेश सिंह, आइसा के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार कर्ण, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष शिवन यादव, प्रवीण यादव, अवधेश सिंह, ऐपवा से रानी शर्मा, चानमुनि देवी, विनोद सिंह, डोमु राम, रामविलास मंडल आदि ने शिरकत किया। कैडर कन्वेंशन की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता लक्ष्मी पासवान, अशोक पासवान व नंदलाल ठाकुर ने किया। कंवेंशन की शुरुआत से पूर्व कार्यालय परिसर में लगी डॉ0 निर्मल सिंह के स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि देकर शहीदों के याद में दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया।पार्टी महासचिव जौहर, कॉमरेड डॉ0 निर्मल सिंह, व कॉमरेड रतन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें