शारजाह, चार नवंबर, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि ‘कभी हार मत मानो’ के रवैये के कारण ही उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही। सनराइजर्स ने अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियन्स के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में 10 विकेट की शानदार जीत से प्लेऑफ में जगह बनायी। वार्नर ने नाबाद 85 और ऋद्धिमान साहा ने नाबाद 58 रन बनाये। इन दोनों ने 151 रन जोड़कर मैच को एकतरफा बना दिया। वार्नर ने मैच के बाद कहा, ‘‘किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हार के बाद अब अच्छा लग रहा है। उन्होंने (मुंबई) अपने कुछ खिलाड़ियों को विश्राम दिया लेकिन इस मैदान पर उन्हें 150 रन पर रोकना शानदार था। गेंदबाजों को काफी श्रेय जाता है। शाहबाज नदीम ने शानदार गेंदबाजी की। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद हम सहजता से बल्लेबाजी करना चाहते थे और इससे अच्छा लग रहा था। ’’ सनराइजर्स की यह लगातार तीसरी जीत है। उसको प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये इन तीनों मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी। वार्नर ने कहा, ‘‘हमने कभी हार मत मानो का रवैया अपनाया और हम हर मैच में इसी सोच के साथ उतरे। हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गये थे लेकिन उनकी भावनाएं हमारे साथ की और हम उनके लिये जीत दर्ज करना चाहते थे। अगर हम अगले मैचों में ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं और यही लय बनाये रखते हैं तो हमें वास्तव में बहुत खुशी होगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने 2016 को ध्यान में रखा जब हम इसी तरह की स्थिति में थे। तब हमें खिताब जीतने के लिये हर मैच जीतना था। ’’
गुरुवार, 5 नवंबर 2020
हम हर मैच में कभी हार मत मानो के रवैये के साथ उतरे : वार्नर
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें