जमशेदपुर ,लाइव आर्यावर्त संवाददाता, झारखंड के दुमका ,हज़ारीबाग़ और पलामू मेडिकल कॉलेजों में नेशनल मेडिकल कमीशन (राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ) द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं करने के आलोक में नामांकन पर लगाई गई रोक के बाद अब आयोग ने जमशेदपुर के बारीडीह में मणिपाल शिक्षण समूह और टाटा स्टील के साझेदारी में नवनिर्मित मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के 150 सीटों पर होने वाले नामांकन पर भी मापदंडों को पूरा नहीं कर पाने की वजह से रोक लगा दिया है .आयोग ने इन चिकित्सा महाविद्यालयों को शीघ्र ही अनियमितताओं को दूर करने का निर्देश दिया है . मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के लिए बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल के नजदीक पूर्व एडीएम अस्पताल भवन को ही कॉलेज भवन में परिवर्तित किया गया है .नामांकन पर आयोग द्वारा रोक लगाए जाने पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसे केंद्र का झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करना बताया है . नामांकन पर लगी रोक हटाने के लिए एक मामला झारखंड उच्च न्यायलय में भी दाखिल किया गया है लेकिन फिलहाल कॉलेज को इसमें कोई राहत नहीं मिली है और न्यायालय ने केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण मांगते हुए 24 नवंबर को अगली सुनवाई की तारीख तय की है .
मंगलवार, 17 नवंबर 2020
मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में नामांकन पर रोक
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें