मधुबनी : विक्की और उसके टीम ने वृद्धाआश्रम में मनाई दीवाली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 नवंबर 2020

मधुबनी : विक्की और उसके टीम ने वृद्धाआश्रम में मनाई दीवाली

celebrate-diwali-in-old-age-home
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जीवन के बुने गए ताने- बाने अब अतीत बन कर रह गए हैं। जीवन की सांध्य बेला में उनके लिए यह कसक की तरह है। जिस परिवार को संवारने के लिए अपना जीवन होम कर दिया जब उन्हीं परिजनों ने तिरस्कृत करना शुरू किया तो आगे की राह में अंधेरा ही अंधेरा था। तिनका-तिनका जोड़े उस आशियाने को छोड़ पहुंच गए वृद्धा आश्रम में। जी हां हम बात कर रहे है कैटोला गांव संचालित वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धों की। इस वृद्धाश्रम में लगभग डेढ़ दर्जन वृद्ध जीवन का अंतिम समय चक्र पूरा कर रहे है। आज अयाची नगर युवा संगठन के सदस्य इन सबो की बीच कंबल और फल वितरण कर दीवाली की शुभकामना दी । संगठन के संस्थापक विक्की मंडल से कहा आश्रम के द्वारा जब पता चला की ठंड कपड़ा की आवश्यकता है तो बिना देर किए हमलोग उपस्थित सभी ढेड़ दर्जन लोगों की बीच कम्बल के साथ फल वितरित किया। साथ ही समय समय पर जरूरत की चीज़ों पंहुचाने का आश्वासन दीया । वहीँ मौके पर राहुल झा, आदित्य कुमार, भवेश झा, सनी कुमार, कौशल मंडल,प्रभु जी ने वृद्ध की दिनचर्या अच्छा हो इनके लिए  आश्रम को कई सुझाव दिए ।

कोई टिप्पणी नहीं: