* दर्जनों वृद्ध छठ व्रतियों के बीच साड़ी व पूजन सामग्री का किया वितरण
पूसा,18 नवंबर। भाकपा-माले व आइसा प्रखंड कमिटी के तत्वावधान में चंदा एकत्रित कर प्रखंडों के मलिकौर, दक्षिणी हरपुर समेत विभिन्न गांवों में दर्जनों असहाय, बेसहारों वृद्ध छठ व्रतियों में साड़ी, छठ पर्व सामग्री का वितरण भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार की अध्यक्षता में किया गया। छठ पर्व के मौके पर पहले दिन अस्तांचल सूर्य व दूसरे दिन उगते हुए सूर्य को नई साड़ी पहनकर अर्घ्य देने की परंपरा है । लेकिन गरीब, असहाय लोग इन सामानों की खरीदारी के लिए परेशान रहते हैं। इसलिए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने ये पहल की है। लोक आस्था के महान पर्व छठ में भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार की आस्था इस प्रकार है कि वह प्रति वर्ष प्रखंड के छठ व्रतियों के बीच सूप, कपड़ा या पूजन सामग्री का वितरण करते हैं। भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने अपील की है कि जहाँ भी असहाय, गरीब लोग दिखे उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करें। मौके पर आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार इत्यादि मौजूद थे। अमित कुमार, भाकपा-माले प्रखंड सचिव पूसा सह जिला कमिटी सदस्य समस्तीपुर ने जानकारी दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें