मुंबई : देशभर में कोविद -१९ की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी),हज़ारा फाउंडेशन ट्रस्ट,गाँधी महात्मा सेवा मंदिर ब्लड बैंक, उत्तर पश्चिम मुंबई जिला अध्यक्ष सुल्तान सलीम बेग,एनसीपी के अंधेरी जिला के ग्रेजुएट सेल के अध्यक्ष आसिफ शेख व तालुका के अध्यक्ष समीर शेख व मुंबई(महाराष्ट्र)के महासचिव और फिल्म स्टार सुदीप पांडे द्वारा एक भव्य और विशाल 'रक्तदान और प्लाज्मा डोनेशन कैंप' का आयोजन नव भारत सोसायटी,(अँधेरी),मुंबई में २९ नवंबर २०२० को किया गया था। जहां पर ३०० यूनिट ब्लड जमा किया गया। जिसके लिए आयोजकों ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आसिफ शेख ने कहा, "कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस धर्म,जाति या किस पृष्ठभूमि से हैं? रक्त हर एक के जीवन का एक आवश्यक घटक है,लेकिन बहुत से लोग इसके बारे में तब तक नहीं सोचते हैं। प्रत्येक रक्तदान से अधिकतम तीन लोगों की जान बचती है या उनमें सुधार होता है। हर साल दुनिया भर में कई ऑपरेशन किए जाते हैं, जिनमें से कई में रक्त संचार या उपचार शामिल होते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप रक्त दान की निरंतर आवश्यकता होती है। ” सुल्तान सलीम बेग और समीर शेख ने एक साथ लोगों से आग्रह किया कि लोगों को अन्य लोगों के जीवन को बचाने के लिए रक्त दान करते रहना चाहिए। यदि कोई १४ दिनों के करोनटिन होकर आते है तो उसके रक्त में एंटीबॉडी होते हैं,जो वायरस से लड़ सकते हैं, जिससे अन्य भी ठीक हो सकते हैं,यदि आप अपना रक्त दान करते हैं। कृपया रक्त दान करते रहे और लोगों का जीवन बचाएं।" सुदीप पांडे ने अपने प्रशंसकों को आगे आकर और बीमारी से पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सुदीप पांडे ने कहा,"घंटो क्रिकेट मैच देखने के लिए लोग जिस तरह समय निकालते है, उसी में से कुछ समय निकाल कर ब्लड डोनट उन्हें करना चाहिए। उनके चंद मिनटों में ब्लड डोनेशन से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। इससे अच्छा हीरो बनने का तरीका नहीं है, लोगो के लिए,मुझे रक्त दान करके काफी खुशी महसूस होती है।"
सोमवार, 30 नवंबर 2020
'ब्लड डोनेशन कैंप' सफलता पूर्वक संपन्न
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें