नयी दिल्ली, 13 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों से ‘अन्धकार पर प्रकाश की विजय’ के इस पर्व पर एक दीया देश के सीमा पर डटे जाबांज सैनिकों के नाम जलाने की अपील की है। श्री मोदी ने दीपावली की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को ट्वीट कर कहा,“ इस दिवाली, आइए एक दीया सैनिकों के सम्मान में भी जलाएं। सैनिकों के अद्भुत साहस को लेकर हमारे दिल में जो सम्मान है, उसे शब्दों में बखान नहीं किया जा सकता है। हम सीमा पर तैनात जवानों के परिवारों के भी आभारी हैं।” प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी साझा करते हुए कहा,“ साथियों हमें अपने उन सैनिकों को भी याद रखना है जो इन त्योहारों में भी सीमा पर डटे हैं और भारत माता की सेवा और सुरक्षा कर रहे हैं। हमें उनको स्मरण करके ही अपने त्योहार मनाने हैं। आप भले ही सीमा पर हैं लेकिन पूरा देश आपके साथ है और आपके लिए कामना कर रहा है। मैं उन परिवारों के त्याग को भी नमन करता हूं, जिनके बेटे-बेटियां सरहद पर हैं।”
शनिवार, 14 नवंबर 2020
दीपावली पर एक दीया सैनिकों के नाम जलायें : मोदी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें