पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का आज 20वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने दिवंगत पिता और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान चिराग ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा परिस्थिति में जो सरकार चल रही है, वह कभी भी गिर सकती है। मैंने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं से कह रखा है कि वह अपनी तैयारी मजबूती से रखें। इससे पहले चिराग ने कहा कि हाल ही में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने बिना किसी गठबंधन और स्टार प्रचारकों के एक सीट पर जीत प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि पार्टी को 24 लाख वोट प्राप्त हुए, जो पार्टी के विस्तार का प्रतीक है। वहीं चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी को लेकर चिराग ने कहा, ‘बिहार विधानसभा में हमने पहले कभी इस स्तर की चर्चा नहीं देखी है। जहां एक दूसरे पर इतने ज्यादा व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। भाषा की मार्यादा को तार-तार किया गया। मुझे नहीं लगता कि ये लोकतंत्र के लिए उचित है। आप नीतियों का विरोध कीजिए। एक दूसरे पर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाने चाहिए।’ वहीं चिराग पासवान ने कहा कि भाजपा द्वारा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि वो सीट भाजपा की ही थी। पार्टी पूरी तरह से इसके लिए स्वतंत्र है कि वो किसे अपना प्रत्याशी बनाएगी।
शनिवार, 28 नवंबर 2020
चिराग ने बोला नीतीश पर हमला, कभी भी गिर सकती है सरकार
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें