बलरामपुर में दीपंकर भट्टाचार्य ने संबोधित किया विशाल जनसभा
पटना 5 नवंबर, तीसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन आज भाकपा-माले ने अपनी पूरी ताकत झोक दी. इस चरण में भाकपा-माले 5 विधानसभा सीटों से महागठबंधन के समर्थन से चुनाव के मैदान में है. बलरामपुर से भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, वारिसनगर से फुलबाबू सिंह, कल्याणपुर से रंजीत कुमार राम, औराई से आफताब आलम और सिकटा से माले की केंद्रीय कमिटी के सदस्य वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता चुनाव के मैदान में हैं. आज अंतिम दिन बलरामपुर में माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने पार्टी प्रत्याशी काॅ. महबूब आलम के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उनके साथ पार्टी की पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन भी शामिल थे. कटिहार के कांग्रेस के कद्दावर नेता तारिक अनवर ने भी सभा को संबोधित किया. वहीं, गायघाट में आयोजित गायघाट व औराई की जनसभा को संयुक्त रूप से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संबोधित किया. आज ही तेजस्वी यादव ने कल्याणपुर में महागठबंधन समर्थित माले प्रत्याशी रंजीत कुमार राम के पक्ष में आयोजित विशाल आमसभा को भी संबोधित किया. सिकटा में माले प्रत्याशी के पक्ष में विशाल रोड शो किया गया, जिसमें पार्टी के राज्य सचिव कुणाल शामिल हुए. भाकपा-माले ने कहा है कि तृतीय चरण की सभी सीटों पर माले प्र्रत्याशियों की जीत तय है. रोजगार के सवाल पर युवाओं, मजदूर-किसानों, स्कीम वर्करों की व्यापक गोलबंदी हो रही है. बिहार से भाजपा-जदयू सरकार की विदाई तय हो चुकी है. बिहार की जनता इस चुनाव के जरिए पूरे देश को एक नया संदेश दे रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें