दरभंगा। चार दिवसीय छठ महापर्व 2020 को लेकर जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा श्री बाबूराम ने अनुमंडल पदाधिकारी, दरभंगा सदर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक,दरभंगा सदर श्री अनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर एवं अंचलाधिकारी, सदर के साथ दरभंगा रेलवे स्टेशन अवस्थित हराही पोखर एवं सीएम कॉलेज के समीप अवस्थित किलाघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी,सदर को घाट की गहराई का पता लगाकर चारों तरफ से इस तरह बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए कि कोई व्यक्ति पानी में डुबकी ना लगा सके।उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार इस वर्ष पानी में खड़े रहकर सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय अर्घ्य देनेवालों को पानी में डुबकी लगाने से परहेज करने को कहा गया है। साथ ही 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, बीमार एवं गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को छठ घाट पर ना जाने की सलाह दी गई है। जिलाधिकारी, दरभंगा द्वार भी जिले के छठ व्रतियों से अपील की गई है कि वे यथासंभव अपने घर के समीप ही छठ घाट बनाकर छठ व्रत का आयोजन करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हराही पोखर एवं क़िलाघाट पर कोविड 19 से बचाव, प्रकाश एवं सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर भी उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने अंचलाधिकारी सदर को जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना का होर्डिंग्स सुगोचर स्थल पर लगवाने के निर्देश दिए।
बुधवार, 18 नवंबर 2020
दरभंगा : डीएम व एसएसपी ने किया हराही पोखर एवं क़िलाघाट का निरीक्षण
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें