पाकुड़, 18 नवम्बर, झारखंड में पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र के जबरदाहा गांव में बहू की हत्या के आरोप में पति सहित ससुराल के सात लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। पाकुड़ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजीत कुमार विमल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जबरदाहा गांव में ससुराल वालों ने मिलकर अपनी बहू शकीना खातून (22 वर्ष) की हत्या कर दी है, जिसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने उसका घर घेर रखा है। उन्होंने बताया कि कोई अनहोनी न हो जाए इस आशंका से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ससुराल के सभी सात लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही लाश को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया। उन्होंने बताया कि बाद में पड़ोसी गांव कमलघाटी के उसके मायके वाले भी मौके पर पहुंच गये। विमल ने बताया, ‘‘मृतका के पिता फैजुल इस्लाम के मुताबिक शकीना की तीन वर्ष पूर्व मुस्लिम अंसारी के साथ शादी हुई थी। उसका डेढ़ साल का बेटा था और वह गर्भवती थी। पिता ने बताया कि ससुराल वाले दहेज के लिए अक्सर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया करते थे।’’ विमल ने बताया कि मृतका के पिता फैजुल इस्लाम की लिखित शिकायत के आधार पर पति मुस्लिम अंसारी, श्वसुर मुस्लेउद्दीन अंसारी, सास अनवारा बीबी, देवर तस्लीम अंसारी, ननद हमीदा बीबी, ननदोई अनवारूल अंसारी तथा छोटी ननद मरजीना खातून के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले की गहन जांच प्रारंभ कर दी है।
गुरुवार, 19 नवंबर 2020
दहेज हत्या के आरोप में पति समेत सात गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें