नयी दिल्ली, 04 नवंबर, सरकार ने आज कहा कि ऐसे संकेत अब स्पष्ट दिखने लगे हैं कि देश की अर्थव्यवस्था अपेक्षा से अधिक तेजी से पटरी पर वापस आ रही है और भारत कोविड-19 महामारी को परास्त करके विश्व की सबसे तेज गति वाली अर्थव्यवस्था फिर से बनेगा। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले दिनों ऐसे कई संकेत उभर कर आये हैं जिनसे पता चलता है कि देश की अर्थव्यवस्था अपेक्षा से अधिक तेज गति से वापस पटरी पर लौट रही है। पहली छमाही के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े पिछले साल की इसी अवधि की जीडीपी की तुलना में 1.05 लाख करोड़ रुपए अधिक है। उन्होंने कहा कि बिजली की मांग में देश में 12 फीसदी का इजाफा हुआ है। ऐसा तब हुआ है जब देश में इस साल अच्छी बारिश के कारण किसानों को बिजली की अपेक्षाकृत जरूरत कम पड़ी। इसी प्रकार से कोविड के कारण देश में यात्री गाड़ियों के परिचालन बंद होने के कारण रेलवे में भी बिजली की खपत में कमी आयी है। श्री जावडेकर ने कहा कि इसका मतलब है कि देश के विनिर्माण सेक्टर में पूरी तरह से सामान्य उत्पादन बहाल हो गया है और कईं क्षेत्रों में बढ़ा भी है। उन्होंने यह भी कहा कि इनपुट और क्रय संबंधी आंकड़े भी इसी की तस्दीक करते हैं। निर्यात एवं निवेश में भी बढ़ोतरी हुई है। कंपनियों के लाभ एवं टर्नओवर में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे भरोसा मजबूत हुआ है कि देश की अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी को परास्त करके फिर से विश्व की सबसे तेज गति वाली अर्थव्यवस्था बनेगी।
गुरुवार, 5 नवंबर 2020

तेजी से पटरी पर लौट रही है अर्थव्यवस्था : जावडेकर
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
Newer Article
मुंबई- दिल्ली की टक्कर से निकलेगा फाइनलिस्ट
Older Article
तीन दिन की यात्रा पर नेपाल पहुंचे सेना प्रमुख
मुंबई : डॉ अश्वनी प्रसाद आइकोनिक एंटरप्रेन्योर मिडडे अवार्ड से सम्मानित
आर्यावर्त डेस्कMar 18, 2025मुंबई : डॉ यामिनी मल्होत्रा ने 'पावरफुल वुमन आइकॉनिक फैशन दिवा अवार्ड' प्राप्त किया
आर्यावर्त डेस्कMar 18, 2025मुंबई : बड़ौदा बीएनपी परिबास म्यूचुअल फंड ने 100% से अधिक एयूएम वृद्धि का जश्न मनाया
आर्यावर्त डेस्कMar 18, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें