दुमका (झारखंड), चार नवम्बर, दुमका विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर आये चाईबासा जिला बल के हवलदार बाबुधन हांसदा (50) की यहां मंगलवार देर रात्रि को अकस्मात मौत हो गयी। दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि बाबुधन की प्रतिनियुक्ति दुमका शहरी क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय, रसिकपुर स्थित बूथ संख्या 4, 5 एवं 6 में थी। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी समाप्त होने पर सभी कर्मी बस से दुमका स्थित राष्ट्रीय उच्च विद्यालय पहुंचे। इस विद्यालय को चुनाव को देखते हुए पूर्व से चिह्नित आवास स्थल बनाया गया था। उन्होंने कहा कि बस में सवार अन्य सभी कर्मी उतरकर अपने आवास स्थल में गये लेकिन बाबुधन हांसदा की उसमें लाश मिली। लकड़ा ने बताया कि हवलदार बाबुधन हासदा के पार्थिव शरीर को दुमका के पुलिस केन्द्र में सलामी दी गयी और शव उनके परिजनों को सुपूर्द कर पाकुड़ जिला स्थित लिट्टीपाड़ा थानाक्षेत्र अन्तर्गत सूरजबेड़ा गांव भेज दिया गया जहां उनका पैतृक निवास स्थान था। इससे पूर्व पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया लेकिन अभी परीक्षण रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है जिससे मृत्यु के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
गुरुवार, 5 नवंबर 2020

चुनाव ड्यूटी में आए हवलदार की दुमका में मौत
Tags
# झारखण्ड
# दुमका
Share This
Newer Article
मधुबनी :पप्पू यादव ने हरलाखी में मेहनत की कमाई के बदले मांगा वोट
Older Article
ट्रंप के विरोध में व्हाइट हाउस के नजदीक जमा हुए प्रदर्शनकारी
प्रधानमंत्री ने भारत के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया
आर्यावर्त डेस्कMay 27, 2022दुमका : कांवड़ियों के आगमन पर सरकार रख सकती है रोक
आर्यावर्त डेस्कJul 17, 2021चुनाव ड्यूटी में आए हवलदार की दुमका में मौत
आर्यावर्त डेस्कNov 05, 2020
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें