चुनाव में अंकगणित में हमारी हार लेकिन हमारी ऊर्जा में वृद्धि :- वैद्यनाथ यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 नवंबर 2020

चुनाव में अंकगणित में हमारी हार लेकिन हमारी ऊर्जा में वृद्धि :- वैद्यनाथ यादव

कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी रंजीत राम के नेतृत्व में मतदाताओं को बधाई देने के लिये, निकाली जाएगी "बधाई यात्रा"....

energies-this-election-cpi-ml
पूसा। भाकपा-माले राज्य स्थाई समिति सदस्य वैद्यनाथ यादव ने कहा कि कल्याणपुर विधानसभा में चुनाव अभियान में लगे महागठबंधन के तमाम दल के नेताओं,कार्यकर्ताओं, समर्थकों को सबसे पहले बधाई देना चाहता हूँ। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने कहा कि 62 हजार 28 मतदाताओं ने महागठबंधन से भाकपा-माले उम्मीदवार रंजीत राम पर अपना विश्वास जता कर अपना मत दिया। उन्हें भी महागठबंधन समन्वय समिति की ओर से बधाई- धन्यवाद देना चाहता हूँँ।   उन्होंने कहा कि चुनाव में महागठबंधन के समर्थन से एक नई ताकत रंजीत राम को मिला है। चुनाव में अंकगणित में हमारी हार हुई है लेकिन हमारी ऊर्जा में अत्यधिक वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में जनता के मुद्दे स्थापित हुए हैं । सरकार भले ही एनडीए की बनी है लेकिन विपक्ष भी इस बार काफी मजबूत है।  श्री यादव ने आगे कहा कि कल्याणपुर विधानसभा में 62 हजार 28 लोगों ने संघर्ष के पक्ष में अपना मतदान किया है। इसलिए लोगों की समस्याओं जैसे जलजमाव, पूसा केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में यूपी के लोगों को भरने व स्थानीय लोगों की उपेक्षा का मुद्दा, किसान विरोधी तीनों बिल , बेरोजगारी , प्रवासी मजदूरों को रोजगार इत्यादि सवालों को लेकर खेत - खलिहानों - सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया जाएगा, इन संघर्षों की अगुवाई महागठबंधन से भाकपा-माले प्रत्याशी रंजीत राम करेंगें। इसका आगाज दिनांक 22.11.2020. से 29.11.2020 तक पूरे कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन  प्रत्याशी रंजीत कुमार राम के नेतृत्व में मतदाताओं को बधाई देने के लिये" "बधाई यात्रा" निकाली जाएगी और लोगों की समस्याओं को संग्रह कर  दिनांक 01.12.2020 को कालाजार भवन मैदान, कल्याणपुर में विशाल "संकल्प- सभा" का आयोजन किया जाएगा।  जहाँ बेरोजगारी, भूख , भ्रष्टाचार के खिलाफ और शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था के लिए संघर्ष हेतु संकल्प को दोहराते हुए सरकार के खिलाफ शंखनाद किया जाएगा। मौके पर मधुबनी के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण, दरभंगा जिला सचिव वैद्यनाथ यादव जी, कल्याणपुर से महागठबंधन के भाकपा-माले प्रत्याशी रंजीत राम, भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: