नई दिल्ली। पिछले कुछ हफ्तों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेता फराज खान आखिरकार हार गए।बैंगलुरू के अस्पताल में उन्होंने आज अंतिम सांस ली, ब्रेन इन्फेक्शन के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था।फराज खान ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म मेहंदी से मिली। बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2020 बेहद गमगीन रहा। एक बार फिर एक दुखद खबर सामने आ रही हैं।एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म 'मेहंदी' में काम कर चुके उनके को स्टार फराज खान (Faraaz Khan) का निधन हो गया है। फराज काफी वक्त से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे।वह 46 साल के थे और बेंगलुरु के एक अस्पताल में लंबे समय से भर्ती थे।सोशल मीडिया पर पूजा भट्ट ने ये जानकारी दी है।फराज के निधन की खबर से उनकी फैमिली, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।एक्टर का निधन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है। पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लिखा, “दिल भरा हुआ है और इसके साथ मैं आप सभी को बुरी खबर दे रही हूं। फराज खान का निधन हो गया है। आप सभी ने जो मदद की उसके लिए शुक्रिया। आप सभी मदद के लिए आगे आए, जब फराज के परिवार को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। फराज के परिवार को दुआओं में याद रखें। जो जगह फराज ने दिल में खाली छोड़ दी है, वह कोई नहीं भर सकता।” बता दें कि पूजा भट्ट, फराज के इलाज के लिए फंड इकट्ठा कर रही थीं, लेकिन एक्टर ने दम तोड़ दिया। सलमान खान भी एक्टर फराज खान की मदद के लिए आगे आए थे। उनके मेडिकल बिल्स का वह भुगतान कर रहे थे। एक्टर के परिवार को 25 लाख रुपये की जरूरत थी। एक्टर के भाई फहमान खान ने लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। मालूम हो फराज खान फिल्म ‘मेहंदी’ में रानी मुखर्जी के साथ नजर आए थे। उन्होंने रानी के ऑनस्क्रीन पति का किरदार निभाया था। हालांकि, किरदार थोड़ा नेगेटिव था, लेकिन अपने काम से फैन्स के बीच उन्होंने खास जगह बनाई थी। इसके अलावा फराज खान को टीवी सीरीज ‘नीली आंखें’ (2008) में देखा गया था।
बुधवार, 4 नवंबर 2020
ब्रेन इन्फेक्शन के बाद आईसीयू में भर्ती फराज खान का निधन
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें