भारत, ब्राजील और अमेरिका कोरोना भगाने में अव्वल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

भारत, ब्राजील और अमेरिका कोरोना भगाने में अव्वल

india-usa-brazil-top-to-remove-covid
वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली 05 नवम्बर,  विश्वभर में दर्ज किये गए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कुल मामलों में से लगभग पचास प्रतिशत मामले अमेरिका, भारत और ब्राज़ील में दर्ज किये गए हैं और कोरोना से स्वस्थ्य होने वाले में पहले स्थान पर भारत, दूसरे में ब्राजील और तीसरे स्थान पर अमेरिका है। जबकि संक्रमितों के मामले में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: अमेरिका, भारत और ब्राजील है।महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से इन तीन देशों में अब तक 2,33,84,193 लोग संक्रमित हो चुके है और 1,64,78,167 लोग इससे निजात पा चुके हैं। जबकि इन देशों में कोरोना के कहर से अबतक 5,18,380 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 4.80 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 12.24 लाख से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है और 31.83 लाख लोग स्वस्थ हो गए हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 48,008,175 लोग संक्रमित हुए हैं और 1,224,144 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में इस महामारी से अब तक 94,80,292 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,33,663 लोगों की जान चली गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से एक बार फिर 50,209 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83.64 लाख से अधिक हो गयी है। इसी अवधि में 55,331 लोगों के स्वस्थ हाेने के साथ ही इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर करीब 77.11 लाख से अधिक हो गई है। देश में कोरोना के 5,825 मामले कम होने पर कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,27,962 रह गई है, जबकि 704 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा 1,24,315 हो गया है।

ब्राजील कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 55.90 लाख से अधिक हो गयी है और अब तक 1.61 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 50.78 लाख से अधिक लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 16.80 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 28,996 लोगों ने जान गंवाई है। फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 15.91 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 37,728 लोग काल के गाल में समा गए हैं। स्पेन में इस महामारी से अब तक 12.84 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 38,118 लोगों की मौत हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक करीब 12.06 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 32,520 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 11.08 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 32,013 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में कोरोना से अभी तक 11.02 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 47,832 लोगों की मौत हुई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक लगभग 9.43 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 93,228 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां इस वायरस से अब तक 9.11 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 34,671 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में 7.30 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 19,585 लोग काल के गाल में समा गए हैं। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा वायरस से 7.90 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 39,764 लोगों की मौत हुई है।

ईरान में इस महामारी से 6.46 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं और 36,579 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक इस वायरस की चपेट में 5.97 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 10,883 लोगों की मौत हुई है। चिली में कोरोना से लगभग 5.15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 14,340 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 4.85 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 11,128 लोगों की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में कोरोना से 4.53 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और मृतकों का आंकड़ा 12,126 पर स्थिर है। पौलैंड ने कोरोना संक्रमितों के मामले में यूक्रेन को पीछे छोड़ दिया है और देश में संक्रमण के 4.39 लाख से अधिक मामले हैं तथा 6,475 की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या लगभग 4.33 लाख से अधिक है तथा 7,952 लोगों की मौत हो चुकी है। इंडोनेशिया भी संक्रमितों के मामले में बंगलादेश से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 4.21 लाख से अधिक है और मृतकों का आंकड़ा 14,259 तक पहुंच गया है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 4.14 लाख से अधिक हो गई है और 6,004 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैड ने संक्रमितों के मामले में फिलीपींस को पीछे छोड़ दिया है यहा अब तक 3.90 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 7,748 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस में इस महामारी से अब तक 3.88 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,367 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से अब तक 3.84 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10,558 लोगों की मौत हुई है। सऊदी अरब में भी अब तक कोरोना के करीब 3.48 लाख मामले सामने आए हैं जबकि 5,471 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3.38 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,893 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल में इस महामारी से अब तक लगभग 3.17 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं और 2,597 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 12,704, कनाडा में 10,384, बोलीविया में 8,758, रोमानिया में 7,419, मिस्र में 6,318, स्वीडन में 5,997, चीन में 4,740, ग्वाटेमाला में 3,752, पनामा में 2,744 और होंडुरास में 2,706 लोगों की मौत हो चुकी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: