जिले में अवैध रूप से चले रहे धर्मांतरण को रोकने हेतु हिन्दू संगठनों ने एकजुट होकर निकाली रैली
मप्र के मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर धर्मांतरण करवाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग, धर्मांतरित जनजाति लोगों का आरक्षण किया जाए समाप्त
झाबुआ। आदिवासी बाहुल झाबुआ जिले में तेजी से बढ़े रहे धर्मांतरण को रोकने हेतु 4 नवंबर, बुधवार को जिले के हिन्दू संगठन एवं सर्व हिन्दू समाज एकजुट हुआ और जिला मुख्यालय झाबुआ पर शहर के मध्य राजवाड़ा से ऐसी घटनाओं पर उग्र विरोध जताते हुए भारत माता और जय श्री राम के जयघोष लगाते हुए रैली निकालकर कलेक्ट्रोरेट पहुंकचर मप्र के मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर जुवानसिंह बघेल को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जिले में इस तरह की चल रहीं गतिविधियों पर रोक लगाने के साथ ही इस तरह का कृत्य करवाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रीय हिन्दू सेना, बजरंग सेना, हिन्दू जागरण मंच, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, विष्व हिन्द् परिषद् आदि संगठनों ने मिलकर शहर के राजवाड़ा से दोपहर 12.30 बजे रैली निकाली। जिसमें सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा युवाजन दो पहिया वाहनों पर केषरिया ध्वज एवं भारत माता का ध्वज लेकर भारत माता, वंदे मातरम् तथा जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए शहर के मुख्य बाजारांे से निकले। बाद डीआरपी लाईन स्थित साई मंदिर से सभी पैदल चलते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे।
आदिवासी समाज सदियों से है हिन्दू, जबर्दस्ती करवाया जा रहा धर्मांतरण
बाद कलेक्टोरेट परिसर में भी हिन्दू संगठनों एवं हिन्दू समाजजनों ने नारेबाजी के साथ ज्ञापन मप्र के मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सौंपकर बताया कि विगत कई वर्षों से सनातन संस्कृति के आधार पर आदिवासी एवं जनजातिय समाज को आरक्षण का लाभ मिलता आ रहा है, परन्तु झाबुआ जिले ही अपितु मप्र और देष में व्यापक स्तर पर हो रहे धर्मांतरण के चलते धर्मांतरित आदिवासियों, जिन्होंने दूसरा धर्म अपनाया है, उन्हें आरक्षण की सूची से बाहर किया जाए। ज्ञापन मंे उल्लेख किया गया कि आदिवासी समाज सनातन संस्कृति की जड़ एवं आधारषीला होकर हिन्दू संप्रदाय का अभिन्न अंग है। उनका दूसरे धर्म के लोगांे द्वारा प्रलोभन देकर धर्मांतरण किया जाना घोर निंदनीय एवं अपराध की श्रेणी मंे आता है, अतः ऐसा कार्य करवाने वालो पर कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने के साथ ही इस तरह की गतिविधियों पर अंकुष लगाना अत्यंत आवष्यक है।
यह रहे उपस्थित
ज्ञापन का वाचन विहिप के नगर अध्यक्ष हिमांषु त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेष प्रचार प्रमुख विरेन्द्रसिंह चैहान, आजाद प्रेमसिंह, जिला संगठन मंत्री अल्केष वसावा, जिलाध्यक्ष सौरभसिंह कंजेटा, झाबुआ नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह सोलंकी, नगर महामंत्री गौरव सांवरिया, बजरंग सेना जिला अध्यक्ष मयूर पंवार, जिला संगठन मंत्री अनिल पोरवाल (भुरूभाई), झाबुआ नगर अध्यक्ष मुकेष चंदेल, नगर मीडिया प्रभारी स्वीट गोस्वामी, सांसद प्रतिनिधि मनोज अरोरा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नगर पदाधिकारी रविराजसिंह राठौर, विहिप के धर्म प्रसार जिला उपाध्यक्ष जोगाभाई सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा आदिवासी समाज के लोग भी उपस्थित थे।
रिपब्लिक भारत चैनल के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी की मुंबई पुलिस द्वारा गिरफतारी पर जिला भाजपा संगठन ने जताया विरोध, भाजपा जिला मीडिया एवं जिला कार्यालय मंत्री ने जारी किया अपना व्यक्तत्व
झाबुआ। देषभर में लोकप्रिय हुए न्यूज चैनल ‘‘रिपब्लिक भारत’’ के प्रमुख, चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी को देष की महानगरी मुंबई में उनके निवास से महाराष्ट्र सरकार के ईषारे पर मुंबई पुलिस ने गिरफतार किया है। इस दौरान उनसे मुंबई पुलिस ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने तथा परिवार के साथ भी झूमाझटकी आदि करने का जिला भाजपा संगठन ने भी विरोध जताया है तथा इसे महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने के समान बताया है। इस संबंध में अपना व्यक्तत्व जारी करते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर एवं जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्रकुमार तिवारी ने बताया कि अर्नब गोस्वामी देष के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार है। जो देष के मुद्दों पर खुलकर अपनी राय अपने विषेष शो ‘‘पूछता है भारत’’ के माध्यम से रखकर देष की जनता तक सच पहुंचाने का कार्य बखूबी करते है। उन्होंने देष के जटिल मुद्दों मुंबई के पालघर मामले में संतों एवं साधुओं की हत्या करने के बाद फेमस युवा अभिनेता सुषांतसिंह राजपूत के हत्या केस की भी परत-दर-परत खुलासा कर रहे है तथा हत्यारों की तह तक पहुंचकर उन्हें बेनकाब करने का बखूबी प्रयास अर्नब गोस्वामी एवं उनकी न्यूज चेनल की टीम द्वारा निर्भिक रूप से किया जा रहा है।
महाराष्ट्र सरकार एवं मुंबई पुलिस को रास नहीं आ रहा
उक्त दोनो वरिष्ठ पत्रकार श्री नाहर एवं श्री तिवारी ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि यह महाराष्ट्र की गठबंधन उद्धव सरकार को रास नहीं आ रहा है और ना ही कांग्रेस तथा एनसीपी के गले के नीचे उतर रहा है, इसलिए वह मुंबई में पुलिस पर लगातार दबाव बनाकर एवं उनके ईषारे पर मुंबई पुलिस ‘‘रिपब्लिक न्यूज चेनल‘‘ के पत्रकारों और उक्त चेनल के प्रमुख अर्नब गोस्वामी को आए दिन टारगेट बनाते हुए पुलिस द्वारा चेनल के पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने और उन्हंे गिरफतार करने जैसे कृत्य किए जा रहे है।
अर्नब गोस्वामी की गिरफतारी मीडिया की स्वतंत्रता का हनन
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री नाहर एवं जिला कार्यालय मंत्री श्री तिवारी ने संयुक्त व्यक्तत्व में कहा कि 4 नवंबर, बुधवार को सुबह उक्त न्यूज चेनल के प्रमुख अर्नब गोस्वामी को उनके निवास पर आकस्मिक कार्रवाई कर मुंबई पुलिस द्वारा अभ्रद व्यवहार एवं मारपीट का सहारा लेकर गिरफतार करने तथा परिवारजनांे के साथ भी झूमाझटकी करना साफ तौर पर मीडिया की स्वतंत्र का पूर्णतः हनन है। जिसका देष में जगह-जगह भाजपा, हिन्दू संगठन, करणी सेना, पत्रकार संगठन अपना विरोध दर्ज करवा रहे है। साथ ही अर्नब गोस्वामी को पुलिस गिरफत से रिहा कर उनकी स्वतंत्रता का हनन नहीं करने की मांग की जा रहीं है। इसी क्रम में जिला भाजपा ने भी अर्नब गोस्वामी की गिरफतारी का विरोध करते हुए उन्हें जल्द रिहा करने की मांग महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस से की है।
मां त्रिपुरा काॅलेज आॅफ नर्सिंग झाबुआ के छात्र-छात्राओं ने चिकनगुनिया पर किया गहन रिसर्च, मरीजों एवं आमजनों को भी इस जानलेवा बिमारी की जानकारी देकर किया जागरूक
झाबुआ। मां त्रिपुरा काॅलेज आॅफ नर्सिग झाबुआ के बीएससी नर्सिग चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राआंे द्वारा पारा, खरड़ू, कालीदेवी एवं रामा में तीन दिवसीय सर्वेक्षण किया गया। जिसमें पारा में पाए गए चिकिनगुनिया के मरीजांे का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा पर सर्वेक्षण कर ऐसे रोगियों की स्वास्थय की जानकारी ली। साथ ही सभी मरीजांे को स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवाई। नर्सिंग छात्रों ने इस बिमारी से ग्रस्त रोगियों को चिकनगुनिया से किस तरह मुक्त होकर बचा जा सकता है, इसके बारे में सलाह दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा के चिकित्सक डाॅ. एसएस खान एवं मुकेष शाख्य से जानलेवा चिकनगुनिया के बारे में चर्चा की। छात्र-छात्राओ द्वारा पारा की जनता के साथ भी संवाद कर इस घातक बीमारी के लक्षण, बचाव और उपायांे आदि के बारे मंे विस्तार से बताया। इस दौरान नर्सिंग छात्र-छात्राओं द्वारा टीकाकरण भी किया गया।
सराहनीय कार्य करने पर प्रसंषा की
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालीदेवी के बीएमओ डाॅ शेलेष बाबरिया, ंडाॅ. दिनेष चैधरी, डाॅ. संजय बामनिया एवं धुमसिह भूरिया ने छात्र-छात्राओ को वेक्सीन स्टोरेज के बारे में बताया। इस अभियान में रमेष जमरा, काॅलेज के स्टाॅफ जय डुडके, करिष्मा सोनी की भी सहभागिता रहीं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उक्त सराहनीय कार्य करने पर काॅलेज के संचालक ओम शर्मा एवं प्राचार्य कपिल राठौर ने स्टाॅफ तथा छात्र-छात्राओं का हौंसला अफजाई करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
जिला पेंषनर्स एसोसिएषन बैंकांे में पंेषनरांे के जीवंत प्रमाण-पत्र हेतु फार्म भरने एवं जमा करने में दे रहा सराहनीय सेवाएं, पेंषनरों को मार्गदर्षन एवं परामर्ष भी दिया जा रहा
झाबुआ। जिला पेंषनर्स एसोसिएषन झाबुआ जिले के पेंषनरो ंकी हर संभव मद्द के लिए तत्पर रहता है। उनकी मांगांे और समस्याओं को समय-समय पर शासन-प्रषासन तक पहुंचाकर निराकरण की सराहनीय पहल जिला पेंषनर्स एसोसिएषन द्वारा की जाती है। इसी क्रम में 4 नवंबर, बुधवार से स्टेट बैंक आॅफ इंडिया आजाद चैक एवं स्टेट बैंक आॅफ इंडिया राजवाड़ा झाबुआ पर पेंषनरों के जीवित प्रमाण-पत्र हेतु उनके फार्म भरकर जमा करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य मंे जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर एवं जिला कोषाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी अपनी सेवाएं देते हुए आजाद चैक स्थित बैंक पर बैठकर आने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों अर्थात पेंषनरों की आवष्यक मद्द करते हुए उनके फार्म फिलअप करने के बाद जमा करने का संपूर्ण कार्य किया जा रहा है। साथ ही बैंक अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर जल्द ही पंेषनरों के जीवित प्रमाण-पत्र बनवाने हेतु भी कहा जा रहा है।
पूरे महीने चलेगा कार्य, पेंषनर्स एसोसिएषन करेगा पूरी मद्द
इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री राठौर एवं जिला कोषाध्यक्ष श्री सोलंकी पेंषनरों को शासन की योजनाआंे की जानकारी देने के साथ आवष्यक मार्गदर्षन तथा परामर्ष प्रदान कर उनकी हर संभव मद्द करने के प्रयास कर रहे है, जिसकी पेंषनरों द्वारा सराहना की जा रहीं है। एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि पूरे नवंबर माह में पेंषनरों का बैंकों से फार्म लेने एवं जमा करने का कार्य जारी रहेगा, जिसमें जिला पेंषनर्स एसोएिषन भी अपनी सेवाएं देते हुए पेंषनरों की इस कार्य मंे पूरी मद्द करेगा। यह कार्य झाबुआ शहर के साथ संपूर्ण जिले में एसबीआई की शाखाओं पर चल रहा है।
सोश्यल मीडिया फाउंडेशन ने मनीष कुमट को किया कोरोना यौद्धा के रूप में सम्मानित, फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं ईष्ट मित्रों ने दी शुभकामनाएं
झाबुआ। जिले के पेटलावद तहसील के ग्राम झकनावदा निवासी मनीष शैतानमल कुमट (जैन), जो ‘‘मानव सेवा माधव सेवा’’ को ही पर्याय मानकर विगत कई वर्षों से सेवा कार्यों में अग्रणी है। श्री कुमट ने कोरोना काल मे विगत तीन माह के संपूर्ण लॉकडाउन में कई निर्धन एवं मध्यम वर्ग के लोगांे की मद्द कर गंभीर मरीजों को अहमदाबाद, दाहोद, धार, इंदौर, रतलाम, बड़ौदा आदि स्थानांे से मेडिसीन मंगवाकर आपाताकल में उनकी हर संभव मद्द की। इन बड़े शहरांे से गोली-दवाईयां मंगवाने के मेडिसीन के शुल्क के अलावा अन्य कोई राषि श्री कुमट ने नहीं ली। उनके निःस्वार्थ सेवा कार्य सत्त जारी है। इसी के चलते सोश्यल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले सोष्यल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर भंडारी, राष्ट्रीय सचिव डॉ. विनोद कुमार ए जैन, स्टेट हेड प्रदीप जैन ने सोश्यल मीडिया के माध्यम से श्री कुमट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें कोरोना यौद्धा का प्रषस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है। श्री कुमट को कोरोना फायटर की उपाधि से सम्मानित करने पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश प्रभारी कीर्तिश जैन बनी, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष पवन नाहर थांदला, आॅल मीडिया सोष्यल वेलफेयर एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष एवं रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी झाबुआ, अली असगर बोहरा एवं निलेश भानपुरिया मेघनगर, गोपाल विश्वकर्मा, श्रीमती गायत्री सेन बामनिया, न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) जिला उपाध्यक्ष चंदू राठोड़ पेटलावद, खवासा तहसील अध्यक्ष प्रद्युमन बैरागी, श्रीमती रेखा भूरिया एवं मुकेश वसुनिया रानापुर, निलेश परमार पेटलावद, सुखलाल मेहसन थांदला, तरुण लुनावत बामनिया सहित समस्त ईष्ट मित्रो ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक समपन्न
झाबुआ,। जल संसाधन विभाग के निर्मित सिंचाई तालाबों से इस वर्ष रबी सिंचाई एवं विभिन्न शहरों के लिये पेयजल आरक्षण हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्षत जिला जल उपयोगिता समिति श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में बैठक मंगलवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष मे आयोजित हुई। बैठक में झाबुआ नगर के लिये धमोई तालाब से 1.12 मि.घ.मी., पेटलावद नगर के लिये चोरबोराली तालाब से 0.51 मि.घ.मी. तथा थांदला नगर के लिये शिवसागर तालाब से 0.42 मि.घ.मी. पानी पेयजल हेतु आरक्षित किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के सचिव एवं कार्यपालन यंत्री श्री पी.के.खरत द्वारा अवगत् कराया गया कि नहरों की साफ-सफाई का कार्य प्रगति पर है तथा कृषकों की मांग अनुसार 10 नवम्बर के पश्चात् रबी सिंचाई हेतु नहरों में पानी छोड़ा जावेगा। इस वर्ष जिले में एक माही वृहद् परियोजना से 22670 हेक्टेयर क्षेत्र में एवं 234 सिंचाई तालाबों एवं बैराजों से उपलब्ध जल अनुसार 44660 हेक्टेयर, इस प्रकार कुल 67303 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष महोदय द्वारा पेयजल की बकाया राशि जमा कराने हेतु संबंधित निकायों को निर्देशित किया गया है साथ ही विद्युत विभाग को तालाबों के आसपास एवं कमांड क्षेत्र में जल संसाधन विभाग से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही विद्युत कनेक्शन दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में नहर के अंतिम छोर से रबी सिंचाई प्रारंभ किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये। बैठक में जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग तथा नगर पालिका/परिषद् के अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें