पटना, 06 नवंबर, बिहार में तीसरे और अंतिम चरण में विधानसभा की शेष रह गयी 78 सीटों और वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के लिये शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जायेगा। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को यहां बताया कि सात नवंबर को मतदान का सामान्य समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि हालांकि सुरक्षा कारणों से पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर एवं रामनगर (सुरक्षित) तथा सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात शुरू होकर अपराह्न चार बजे तक चलेगा। वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र के लिये उपचुनाव के साथ ही नालंदा जिले के हिलसा विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान पुर्नमतदान भी होगा। इस विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 52, 52 (क) और 55 पर पुर्नमतदान कराया जायेगा। हिलसा में तीन नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में जमा कराने लिये ले जाया जा रहा था, इसी दौरान दुर्घटना के कारण तीन मतदान केन्द्रों का ईवीएम मशीन पानी में गिर गई। इसकी सूचना आयोग को तुरंत दे दी गयी थी। आयोग ने इसके बाद पुर्नमतदान कराने का आदेश दिया है। श्री सिंह ने बताया कि कल के मतदान के लिये सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। इसके साथ ही घुड़सवार दस्ते और हेलिकॉपटर के जरिये उपद्रवियों पर नजर रखी जायेगी। आपात स्थिति के लिये विशेष हेलिकॉप्टर भी तैनात रहेगा।
शुक्रवार, 6 नवंबर 2020
बिहार :तीसरे चरण के 78 और वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव के लिये कल मतदान
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें