नयी दिल्ली, छह नवंबर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि भारत सरकार की दुसरों के समक्ष झुकने की प्रवृत्ति बन गई है और देश के लिए इससे गंभीर संकट पैदा हो सकता है। श्री गांधी ने कहा कि चीन को सम्मान करना आना चाहिए लेकिन भारत सरकार का हरेक के समक्ष झुकने का रवैया देश को एक खतरनाक संकट की तरफ ले जा रहा है।" इसके साथ ही उन्होंने सीडीएस विपिन रावत के साथ ही भारतीय सेना के अधिकारियों की एक फोटो पोस्ट किया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि देश के सैन्य प्रमुख ने कहा है कि चीन के साथ संघर्ष हुआ तो यह बड़ा रूप ले सकता है।इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणजीत सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि देश में सैन्य अधिकारियों की कमी है और सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि यहां तक माउंटेन कोर में 70 हजार सैनिकों की तैनाती की जानी थी लेकिन सरकार ने पैसे की कमी बताकर इसे भी खारिज किया है।
शुक्रवार, 6 नवंबर 2020
मोदी सरकार की झुकने की आदत देश के लिए गंभीर : राहुल गाँधी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें