मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में नामांकन का रास्ता साफ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में नामांकन का रास्ता साफ

mptm-college-admission
जमशेदपुर  ,लाइव आर्यावर्त संवाददाता , झारखण्ड की औधोगिक नगरी जमशेदपुर के बारीडीह इलाके में नवनिर्मित  मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा मापदंडों को पूरा नहीं करने के आलोक में नामांकन में लगाई गई रोक पर देश के सर्वोच्च न्यायालय के ताजा आदेश से छात्रों के नए सत्र में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश हेतु नीट  द्वारा आयोजित काउंसलिंग के द्वितीय सत्र में भाग ले सकेगा और काउंसलिंग के माध्यम से 150 सीटों पर छात्रों का प्रवेश ले सकेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेज द्वारा दायर विशेष अनुमति याचिका ( स्पेशल लीव पेटिशन ) की सुनवाई के दौरान अपने आदेश में कॉलेज को यह राहत प्रदान की। उधर राज्य के हजारीबाग ,दुमका और पलामू में नवनिर्मित तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों पर नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा लगाई गई नामांकन पर रोक को हटाने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन से मिल कर गुज़ारिश करने की बात कही है। एनएमसी द्वारा तय मापदंडों को पूरा नहीं कर पाने की वजह से प्रत्येक 100 सीटों वाले इन तीनों मेडिकल कॉलेजों में नामांकन पर रोक लगीहुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: