जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे एवम् पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के तृतीय चरण के छ: विधान सभा क्षेत्र के चुनाव प्रक्रिया समाप्ति के अवसर पर प्रेस को संयुक्त रूप से संबोधित किया गया।
- निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिये 85 कंपनी केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्ति हुई मतदान केंद्रों पर
मधुबनी : तृतीय चरण में होने वाले 6 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया की समय सीमा के समाप्त होने के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे एवम् पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।जिसमें जिले के प्रिंट एवम् इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कर्मी मौजुद थे। जिले में तृतीय चरण में होने वाले चुनाव में 31-हरलाखी, 32-बेनीपट्टी, 33-खजौली, 34-बाबूबरही, 35-बिस्फी एवं 40-लौकहा विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव 7 नवंबर को होगा। तीसरे चरण में 2711 मतदान केंद्र पर 6 विधानसभा क्षेत्रो का मतदान होना है। जिसमे महिला मतदान केंद्र की संख्या 16 तथा मॉडल बूथ की संख्या 35 है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ निलेश राम चंद्र देवरे द्वारा बताया गया कि मतदान के बाद ईवीएम संग्रहण के लिए दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही,बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान का ईवीएम आरके कॉलेज मधुबनी के मतगणना केंद्र में रखी जाएगी .वही लौकहा विधानसभा क्षेत्र का ईवीएम डी एन वाई कॉलेज मतगणना केंद्र पर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश द्वारा बताया कि नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में तृतीय चरण का मतदान होने के कारण मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया है। तृतीय चरण के चुनाव में 85 कंपनी केंद्रीय बल , 4 कंपनी बिहार मिलिट्री पुलिस लगाए जाएंगे .इसके अलावा 3500 पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए चुनाव के दौरान रहेंगे।53776 लीटर देसी व विदेशी शराब जप्त किए गए हैं। इस दौरान FST/SST लाख की टीम द्वार 27 लाख 30 हजार 90 रुपया फाइन अथवा जब्ती की गई है। आदर्श आचार संहिता के 29 मामले जिले में दर्ज हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें