23 से 27 तक चलेगा विधानसभा सत्र , नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 नवंबर 2020

23 से 27 तक चलेगा विधानसभा सत्र , नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक

nitish-first-cabimet-meeting
पटना : विधानसभा चुनाव 2020 में नवगठित 7वीं नीतीश कुमार सरकार के गठन के बाद पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। इस कैबिनेट के पहली बैठक में नीतीश कुमार कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया है। जानकारी हो कि इससे पहले एनडीए घटक दल के कुल 15 नेताओं मंत्री पद की शपथ लिया। यह शपथ कार्यक्रम राजभवन के राजेंद्र मंडपम में किया गया था। पहली कैबिनेट की बैठक में जो फैसला लिया गया उनमें से प्रमुख फसलें यह है कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 25 नवंबर को किया जाएगा। इसके बाद 26 नवंबर को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। वहीं 27 नवंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद और सरकार का उत्तर होगा। वहीं विधानसभा सत्र 23 से 27 नवंबर तक चलेगा।वहीं बताया जा रहा है की इस सत्र में सभी विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। प्रोटेम स्पीकर सभी विधायको को शपथ दिलाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: