सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 नवम्बर

हमें अनुशासन में जीना सिखाता है संविधान बाबा साहब ने सभी वर्गो को दिया सम्मान-चौहान  

प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी ने मनाया संविधान दिवस

sehore news
सीहोर। संविधान हमें अनुशासन में जीना सिखाता है संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव  अम्बेडकर ने सभी धर्मों वर्गो के सम्मान का ध्यान संविधान में रखा है उक्त बात प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान ने संविधान दिवस  कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित  करते हुए कहीं।   उन्होने कहा की कुछ  शक्तियों के द्वारा संविधान को विखंडित करने की कोशिश की जा रहीं है संविधान को  बचाना और उसकी रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। आगामी 6 दिसंबर को प्रसपा  बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस भी मनाएगी। जिस को लेकर जिले भर में तैयारियां कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रहीं है। इछावर बस स्टेड पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष रामचरण दवरिया, जनपद सदस्य बंसीलाल बाम्बे, इछावर विधानसभा प्रभारी राजेश मालवीय, मोतीलाल सरपंच, मदन लाल भादोंरिया, रामेश्वर मालवीय ने बाबा साहब  की प्रतिमा पर माल्यार्पण  किया। अन्य वक्ताओं  ने  भी बाबा  साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। सामहिक रूप  से संविधान को  मानने और संविधान की सुरक्षा का  संकल्प  कार्यकर्ताओं के  द्वारा किया गया। कार्यक्रम में  धनराज पटेल, कमलेश धार्वा,परमानंद गोयल, हनुमत सिंह,अनिल गोयल ,विनोद बलोनीया, देवकरण मालवीय, मनोज कुमार,रोहित बलोनिया,कमल चौहान,सुनील चौहान, मंगु चौहान, विकास गोयल,दीपक पचलासिंया,पंकज गोयल, कुलदीप,रोहित नागर ,देवराज, धमेज़्ंद्र, सचिन, दीपक,अभिषेक सम्मिलित हुए।


मौलाना राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेश महासचिव नियुक्त  


sehore news
सीहोर।
दीवानबाग कस्बा निवासी समाजसेवी मौलाना खान को राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान ने वरिष्ठ सरंक्षक दीलीप राजपाल एवं राहुल निहोरे की सहमति से उक्त नियुक्ति की है। मंच के नवनियुक्त प्रदेश  महासचिव श्री खान ने निरंतर मानव सेवा करने और मंच के जनहितैशी कार्यो का प्रदेशभर में विस्तार करने का संकल्प लिया है। मंच के कुतुबुददीन शेख, सतीष यादव, आफ ताब अली, चांद सिंह पटेल, किशनलाल मनुआ, बाबू भाई, कमान उददीन, मेहमूद अली, शादाब उददीन, अजहर बाबा,सेवा यादव,धनश्याम यादव, अफजाल पठान, समीर खान आदि कार्यकर्ताओं ने नवागत प्रदेश महासचिव श्री खान को बधाई देकर वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया है।  


9 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 129 है


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले पिछले 24 घंटे के दौरान 9 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के वार्ड नंबर 1 गुलजारी का बगीचा से 1 व्यक्ति, बुदनी अन्तर्गत 3 व्यक्ति, आष्टा के बुधवारा, आदर्श कॉलोनी, सुभाष नगर एवं स्थानीय आष्टा से 1-1 व्यक्ति तथा श्यामपुर निवासी 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिले में एक्टिव/संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 129 है। कुल रिकवर की संख्या 2171 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 500 सैम्पल लिए गए है।  सीहोर शहरी क्षेत्र से 57 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 84, आष्टा से 96, इछावर से 55, श्यामपुर से 108 बुदनी से 100 सैम्पल लिए गए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2347 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2171 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 129 है। आज 500 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 44265 हैं जिनमें से 41360 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 477 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 487 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति या उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।


संविधान दिवस पर ली संविधान का पालन करने की शपथ


चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सुमन रोहिला ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हर दिन हम अपना मूल्यांकन करें कि आज हम अपने प्रति कितने ईमानदार रहे। हर दिन हम अपना मूल्यांकन करें कि आज हम ने अपने राष्ट्र के प्रति ईमानदार रहे। हम अपने संविधान के प्रति समर्पित रहे तथा ये देखे कि हमारा अपना राष्ट्र के प्रति क्या योगदान है। इसी अवसर पर एन.सी.सी. अधिकारी डॉ.उदय डोलस ने कहा कि ‘‘हम अपने संविधान की तरह अपने लिये भी एक सिस्टम बनाये ओर अधिकारो से अधिक कर्तव्यों पर ध्यान दें। आज कोरोना महामारी में यह ओर भी आवश्यक है कि हम अपने कर्तव्यों पर ध्यान दे ओर मास्क पहने’’ इस अवसर पर एन.एस.एस. पदाधिकारी डॉ.रूख्साना अंजुम खान एवं श्री जयसिंह, प्रो.देवेन्द्र वरवडे ने भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संविधान के पालन की शपथ दिलाई तथा इस अवसर पर एन.सी.सी. के कैडिट ने नारा लेकर तथा नारा उद्बोधन द्वारा संविधान के महत्व ओर अनुपालन का आव्हान किया।  


बेटियों के पूजन से नया कार्य प्रारंभ करने के संबंध में निर्देश


जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि घटते बालिका लिंगानुपात को ध्यान में रखते हुए आवश्यक है कि बेटियों के महत्व को जन-जन तक पहुंचाया जाए एवं परिवार व समाज में बेटियों की सुरक्षा एवं उनके संरक्षण के लिए अभी प्रेरित किया जाए। इस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जिले के समस्त विभागों में कोई भी नया कार्य किया जाता है तो उसकी शुरुआत बेटियों के पूजन से की जाए। अपने-अपने विभाग में नवीन प्रारंभ होने वाले शासकीय कार्यक्रमों में कन्या पूजन का कार्यक्रम करवाने का कष्ट करें।  


नगर परिषद रेहटी एवं नसरुल्लागंज की वार्ड आरक्षण प्रक्रिया संपन्न


sehore news
परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद रेहटी एवं नगर परिषद नसरुल्लागंज के आगामी आम निर्वाचन हेतु वार्डों का आरक्षण किए जाने की कार्यवाही पूर्व में 7 फरवरी 2020 को जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न कराई गई थी। वार्डो के आरक्षण प्रक्रिया में नगर परिषद रेहटी एवं नसरुल्लागंज में अनारक्षित वार्डों में से किए गए महिला आरक्षण की कार्यवाही संशोधन करने के लिए मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि नगर परिषद रेहटी एवं नसरुल्लागंज के लिए की गई आरक्षण प्रक्रिया अनारक्षित किए गए वार्डों में से महिला वर्ग के लिए वार्डों का आरक्षण 27 नवंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्राधिकृत अधिकारी अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री रवि वर्मा, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री संदीप श्रीवास्तव, सहायक परियोजना अधिकारी श्री कमलेश शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद नसरुल्लागंज श्री जीएस राजपूत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद रेहटी श्री पंकज जैन सहित श्री राजकुमार गुप्ता, श्री मोहन शर्मा, श्री राजेश सिकरवार आदि उपस्थित थे। वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया में सर्वप्रथम नगर परिषद नसरुल्लागंज एवं तत्पश्चात नगर परिषद रेहटी के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही संपन्न की गई। मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से कोरोना वायरस के संबंध में जारी दिशानिर्देश के अनुपालन में बाढ़ आरक्षण प्रक्रिया में उपस्थितों द्वारा मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण की गई। आज संपादित नगर परिषद में करवाए गए वार्ड आरक्षण प्रक्रिया लाट द्वारा आरक्षण की पर्ची 7 वर्षीय बालिका कुमारी सान्‍वी द्वारा निकाली जा कर आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण की गई। नगर परिषद नसरुल्लागंज में वार्ड क्रमांक 1 सुभाष चंद्र बोस अनु.जाति (महिला) वार्ड क्रमांक 2 डॉ अंबेडकर पार्क अनु.जाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 3 तिलक वार्ड अनारक्षित (महिला),  वार्ड क्रमांक 4 सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 5 स्वामी विवेकानंद वार्ड अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 6 मौलाना अब्दुल कलाम आजाद वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक 7 संजय वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 8 भगत सिंह वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 9 राजीव गांधी वार्ड अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 10 डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड अनु जाति जनजाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 11 पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 12 इंदिरा वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 13 महात्मा गांधी वार्ड अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 14 लाल बहादुर शास्त्री अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक 15 नेहरू वार्ड आरक्षित (मुक्त) घोषित किया गया। इसी प्रकार नगर परिषद रेहटी में वार्ड क्रमांक 1 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 2 सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड अ.पि.व (महिला), वार्ड क्रमांक 3 जयप्रकाश नारायण वार्ड अ.पि.व (मुक्त), वार्ड क्रमांक 4 डॉ अंबेडकर वार्ड अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 5 पंडित जवाहरलाल नेहरु वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 6 डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 7 महात्मा गांधी वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 8 नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड आरक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 9 इंदिरा गांधी वार्ड अ.पि.व (महिला), वार्ड क्रमांक 10 सरदार भगत सिंह वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 11 राजीव गांधी वार्ड अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 12 आजाद चंद्रशेखर वार्ड अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 13 गुरूनानक वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 14 महाराणा प्रताप वार्ड अ.पि.व (मुक्त) वार्ड क्रमांक 15 स्वामी विवेकानंद अ.ज.जा (मुक्त) घोषित किया गया है। इस प्रकार आज जिले के दो नगरीय निकाय क्रमश: नगर परिषद नसरुल्लागंज एवं रेहटी के वार्ड आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हुई। जिले की शेष एक नगरी निकाय क्रमश: नगर परिषद शाहगंज वार्ड आरक्षण की कार्यवाही शीघ्र ही संपादित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: